India News (इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War:गाजा में एक मुसलमान को मारने के लिए इजराइल 3.5 लाख रुपये खर्च करेगा। दरअसल, इजराइल ने हथियारों की खरीद को लेकर अमेरिका के साथ एक नई डील की है। इस डील के तहत इजराइल को अमेरिका से 8.8 बिलियन डॉलर (करीब 7500 करोड़ रुपये) के हथियार मिलेंगे। अमेरिका ने इजराइल को यह हथियार गाजा में चल रहे संकट से निपटने के लिए दिया है। इजराइल और गाजा के संगठन हमास के बीच अक्टूबर 2023 से युद्ध चल रहा है।युद्ध में फिलिस्तीन के करीब 60 हजार मुसलमान मारे गए हैं।
डिलीवर होने में लगेगा इतना समय
अमेरिकी मीडिया ने बताया कि इजराइल को हथियारों की यह आपूर्ति लंबे समय के लिए की जाएगी। अमेरिकी हथियारों के भंडार से इजराइल को कुछ हथियार दिए जाएंगे, लेकिन इनमें से ज्यादातर को डिलीवर होने में 1 साल या उससे ज्यादा का समय लगेगा। अमेरिका इजराइल को 155 एमएम के तोप के गोले और हेलफायर एजीएम 114 मिसाइल दे रहा है जिनका इस्तेमाल अटैक हेलिकॉप्टर में किया जाता है। इसके अलावा इजराइल को 250 किलो के घातक बम भी दिए जाएंगे। इजराइल ने गाजा से लेकर लेबनान तक इन बमों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया है।
गाजा की आबादी करीब 21 लाख है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इजराइल ने अमेरिका से जो हथियार खरीदे हैं, उनसे गाजा के लोग मारे जाएंगे। इजराइल पर लगातार गाजा के अस्पतालों और स्कूलों पर हमला करने का भी आरोप लग रहा है।हाल ही में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनका लक्ष्य गाजा के आधे हिस्से पर कब्जा करना है। इजराइली सेना इसी राह पर आगे बढ़ रही है।
ईरान से कनेक्शन
अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। गाजा संकट को देखते हुए अमेरिकी सीनेट ने इसे मंजूरी दे दी है। हालांकि जिस तरह से ईरान और अमेरिका के बीच तनाव है, उससे ईरान कनेक्शन से इनकार नहीं किया जा सकता।इजराइल भी ईरान पर हमला करने की फिराक में है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अमेरिका ने ईरान पर हमला करने के लिए इजराइल को करीब 7500 करोड़ रुपये के हथियार बेचे होंगे।