India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच गाजा की आम जनता अपनों के जनाजे को उठाते-उठाते थक चुकी है। किसी ने अपना पूरा परिवार खो दिया तो किसी का पूरा परिवार ही खत्म हो गया है। सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग के दौरान आपने गाजा से जुड़ी ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जिसे देखकर आपकी आंखें आंसूओं से अपने आप भर जाएंगी। इजरायल द्वारा की जा रही बमबारी से पूरा इलाका तबाह हो गया है। पिछले 18 महीनों से गाजा में हमास के साथ युद्ध लड़ रहे इजरायल ने भारी रक्तपात मचाया है। शुक्रवार यानी जुमा को इजरायली हवाई हमलों में 90 लोगों की मौत हो गई।
अब तक कितने लोगों की हुई मौत?
इजरायली सेना के हमले में ढही इमारतों का मलबा हटाए जाने के साथ ही नए शव बरामद हो रहे हैं। मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। गाजा सरकार ने कहा है कि पिछले डेढ़ साल से चल रहे युद्ध में अब तक 61000 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, गाजा में 70% से ज्यादा इमारतें मलबे का ढेर बन चुकी हैं। इससे पहले आईडीएफ ने रविवार रात गाजा के अल-बला पर हमला किया था, जिसमें 37 लोगों की जान चली गई थी। मरने वालों में 6 सगे भाई भी शामिल थे, जिनकी उम्र 10 से 34 साल के बीच थी।
इजरायल का हमला लगातार जारी
इसके अलावा इजरायली सेना ने हमास की नुखबा फोर्स के एक बड़े नेता हमजा वैल मुहम्मद असफा को भी मार गिराने का दावा किया है। हमजा 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले में भी शामिल था। वहीं, इजरायली सेना ने अब गाजा के बाकी हिस्सों से राफा का संपर्क काट दिया है। रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज के मुताबिक, हमारी सेना ने मोराग कॉरिडोर पर कब्जा कर लिया है, जिसकी वजह से गाजा से राफा का संपर्क कट गया है।
इजरायली रक्षा मंत्री कैट्ज ने गाजा के लोगों से साफ कहा है कि आपके पास हमास को खदेड़ने और सभी बंधकों को रिहा करके युद्ध खत्म करने का आखिरी मौका है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो गाजा को कोई नहीं बचा पाएगा।
Gold Silver Price Today: लगातार महंगा हो रहा सोना-चांदी, खरीदारी से पहले यहां चेक करें आज की कीमत