India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: जबसे ईरान में इस्माइल हानिया की हत्या को अंजाम दिया गया है तब से ही हमास के नेता याह्या सिनवार दहशत में आ गए है। इस्माइल हानिया के कत्ल से कहीं ना कही हमास डर रहा है। अपनी जान बचाने के लिए याह्या सिनवार सीजफायर करने के लिए भी तैयार है। हालत है कि अब वो इजरायल से जान की भीख मांग रहे है। इजरायल से पंगा लेने वाला हमास अब बैकफुट पर आ गया है। इजरायल की मानें तो अगर हमास सभी बंधकों को सुरक्षित छोड़ देता है तो वह हमास चीफ याह्या सिनवार की जान बख्श सकता है। गौरतलब हो कि याह्या सिनवार शुरू से ही बंधकों की रिहाई के बदले इजरायल से अपनी जान का सौदा करता आ रहा है। सिनवार इजरायल से आश्वासन की मांग कर रहा है कि उसे नेतन्याहू गाजा से सुरक्षित जानें देने का भरोसा दे।

इजरायल की शर्त

ये जंग है यहां कब क्या हो जाए ये कोई नहीं जानता है। आपको बता दें कि बंधकों और जो लोग लापता हैं उनके लिए इजरायल के कोऑर्डिनेटर गैल हिर्श की ओर से सीएनएन से बातचीत में यह बयान दिया गया है कि अगर बाकी बचे 101 बंधकों को रिहा कर उन्हें वापस कर दिया जाता है। इससे उनका मानना है कि वो मुख्य आतंकवादी, नए हिटलर याह्या सिनवार को सुरक्षित रास्ता देने के लिए भी तैयार हो जाएंगे। इतना ही नहीं सिनवार के साथ-साथ जो कोई भी गाजा से बाहर निकलना चाहता है। वह भी सुरक्षित जा सकता है उसके लिए रास्ता साफ कर दिया जाएगा। वो आगे कहते हैं ति  इन शर्तों के साथ गाजा को हथियार मुक्त और कट्टरपंथ से मुक्त करने से गाजा को फिर से बसाने और युद्ध को खत्म करने में हमें सहायता मिलेगी।

आज के ही दिन हुआ था इतिहास का सबसे भयानक आतंकी हमला, चारों तरफ हजारों चीखों से दहला था पावरफुल देश, 23 साल बाद भी आते हैं ‘डरावने सपने’