India News (इंडिया न्यूज),Sandstorms:शेख के अरब से लेकर जॉर्जिया मेलोनी के इटली तक हवा के कारण लोग अपने घरों में कैद हैं। कुवैत, इराक जैसे अरब देशों में हवा के कारण धूल भरी आंधी चल रही है। मेलोनी के इटली में हवा ने चक्रवात को आमंत्रित किया है। हवा के रौद्र रूप को देखते हुए दोनों जगहों पर लोगों को घरों के अंदर रहने को कहा गया है। मेलोनी के इटली में 2 करोड़ और 4 अरब देशों में 2 करोड़ लोग हवा से प्रभावित हुए हैं।

धूल भरी आंधी का अलर्ट

अरब के दुबई, यूएई, इराक और कुवैत में धूल भरी आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। कहा गया है कि 150 की रफ्तार से हवा चलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि हवा के कारण धूल उड़ेगी और यहां विजिबिलिटी जीरो हो जाएगी।सरकार ने लोगों को घरों के अंदर रहने को कहा है। इराक में धूल भरी आंधी के कारण 3700 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये लोग किसी काम से सड़कों पर निकले थे और अचानक उनकी आंखों में धूल भर गई। धूल भरी आंधी के कारण कुवैत, दुबई, इराक और यूएई के करीब 6 करोड़ लोग आंशिक या गंभीर रूप से प्रभावित हैं। गर्मी के महीनों में धूल उड़ने के कारण इन देशों में हर साल धूल भरी आंधी आती है।

इटली में तूफान का अलर्ट जारी

इटली के 4 बड़े प्रांतों में तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। इटली के मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और तूफान आने वाला है, जिससे यहां के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा। तूफान के कारण बिजली गुल होने की भी संभावना है।

मौसम विभाग का कहना है कि तेज हवा और बारिश के कारण चक्रवाती तूफान का खतरा है। लोगों को घरों के अंदर रहने को कहा गया है। सरकार का कहना है कि अगर जरूरी न हो तो लोग 3 दिन तक घरों के अंदर ही रहें।

इटली आपदा प्रबंधन विभाग ने बारिश और तूफान को लेकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इटली की आबादी 6 करोड़ है, जिसमें से 2 करोड़ लोगों के तूफान से प्रभावित होने की आशंका है।

मैच फिक्सिंग के साये में घिरा IPL 2025, BCCI ने जारी सभी टीमों के लिए जारी किया ‘रेड अलर्ट’, बताया कौन है यह ‘बिजनेसमैन’?

ना गोली ना बारूद इस वजह से पाक में होगी मुसलमानों की मौत! पीएम शहबाज को मिली ऐसी चेतावनी, सदमे में आए पाकिस्तानी