Japan PM Kishida Attacked: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर बंदरगाह के दौरे के दौरान हमला होने की बात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक जापानी पीएम वाकायामा शहर में दौरे पर थे। इस दौरान भाषण देते वक्त एक अज्ञात शख्स ने पाइप जैसी वस्तु फेंकी और तेज धमाका हुआ। हालांकि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
हमले के बाद पीएम को सुरक्षित निकाला गया
जानकारी के अनुसार पीएम किशिदा को हमले के बाद सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया। जापानी मीडिया के रायटर्स ने बताया कि घटनास्थल पर एक जोरदार विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी। फुमियो किशिदा पश्चिमी जापानी शहर में एक मछली पकड़ने के बंदरगाह का दौरा करने के बाद अपना भाषण शुरू कर रहे थे, तभी यह घटना हुई।
पुलिस ने एक व्यक्ति को दबोचा
मीडिया ने बताया कि पुलिस ने अधिकारियों ने विस्फोट के बाद एक व्यक्ति को घटनास्थल से दबोचते हुए, जमीन पर ही लिटा दिया। जापान के सरकारी चैनल एनएचके के फुटेज में लोगों की भीड़ को भागते हुए दिखाया गया है। बताया जा रहा है उस पाइप में बम था जिसकी वजह से धमाका हुआ।
बीते साल पूर्व पीएम शिंजो आबे की हुई थी हत्या
बता दें यह घटना जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की पिछले साल एक हमलावर द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद हुई है। आबे भी एक भाषण दे रहे थे जब उन पर गोली से हमला किया गया था। इसके बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। हमले के बाद उन्हें हार्ट अटैक भी आया था और ज्यादा खून बहने के चलते उनकी मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें: रूस ने यूक्रेन पर फिर किया बड़ा हमला, 8 लोगों की मौत