India News (इंडिया न्यूज), Canada News Today: जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब कनाडा पटरी पर आता दिख रहा है। कनाडाई मंत्री ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा समर्थित हिज्ब उत तहरीर को सबक सिखाया है। उनका कहना है कि, वह इस समूह को आतंकवादी संगठन घोषित करेंगे। सार्वजनिक सुरक्षा की एसोसिएट मंत्री राचेल बेंडायन ने एक बयान में यह बात कही। इस संगठन ने 18 जनवरी को कनाडा के मिसियांगा इलाके में गैर-मुस्लिम देशों के खिलाफ एक सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया था। कनाडाई मंत्री ने अब इस संगठन से 18 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम की बुकिंग रद्द करने को कहा है।

हिज्ब उत तहरीर कर रहा ये काम

हिज्ब उत तहरीर नाम का कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के साथ मिलकर काम करता है। यह 18 जनवरी 2025 को खिलाफत कार्यक्रम के नाम पर गैर-मुस्लिम देशों के खिलाफ एक वैश्विक खिलाफत कार्यक्रम आयोजित करने वाला था। इस कार्यक्रम को लेकर वहां तरह-तरह के पोस्टर और वीडियो संदेश भी जारी किए जा रहे हैं। खालिस्तानी आतंकवाद से डरे कनाडा ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद इस संगठन पर लगाम लगाने की कवायद शुरू कर दी है। यह संगठन गैर-मुसलमानों से नफरत करता है!

हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, ISI ने भारत के नए दोस्त के साथ किया बड़ा खेला, क्या दक्षिण एशिया में शुरू होने वाली है जंग?

कनाडा के एक मंत्री ने दिया बयान

कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा के सहयोगी मंत्री ने एक बयान जारी कर कहा है कि, 18 जनवरी, 2025 को होने वाले हिज्ब उत तहरीर सम्मेलन की रिपोर्टें बेहद चिंताजनक हैं। इस संगठन का इतिहास हिंसा का महिमामंडन करने और यहूदी विरोधी और चरमपंथी विचारधारा को बढ़ावा देने का रहा है। निर्दोष नागरिकों पर हमलों का जश्न मनाना और हमास और हिजबुल्लाह जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी समूहों का समर्थन करना कनाडा के शांति, समावेश और विविधता के सम्मान के मूल्यों के बिल्कुल विपरीत है। हम उनकी गतिविधियों और ऐसे सम्मेलन के आयोजन की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं और 18 जनवरी, 2025 को होने वाले सम्मेलन के आयोजकों से अपनी बुकिंग रद्द करने का आह्वान करते हैं।

मंत्री ने दिया सख्त निर्देश

मंत्री ने अपने संदेश में स्पष्ट रूप से कहा है कि, हमें आश्वासन दिया गया है कि आरसीएमपी सहित कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​घटना पर बारीकी से नजर रख रही हैं। मंत्री ने कहा कि हम पुष्टि कर सकते हैं कि हमारी सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां ​​वर्तमान में हिज्ब उत-तहरीर को कनाडाई कानून के तहत आतंकवादी इकाई के रूप में सूचीबद्ध करने के लिए उसका मूल्यांकन कर रही हैं। अब देखना यह है कि कनाडा में कानून बड़ा है या आतंकवादी संगठन।

इन मूलांक के जातकों को हो सकता है बड़ा मुनाफा, रुख बदल सकती है जिंदगी, ऐसी चमकेगी किस्मत खुद पर नही होगा यकीन!