India News (इंडिया न्यूज), Justin Trudeau Resignation Memes: कनाडा से जैसे ही वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की खबर सामने आई है, सोशल मीडिया पर हलचल हंगामा मच गया है। खालिस्तानी प्रचार के साथ भारत विरोधी एजेंडे के जरिए भारत से दुश्मनी मोल लेने वाले ट्रूडो के राजनीतिक करियर पर अब सवाल उठने लगे हैं। आज सुबह से ही ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर चाय हुई हैं कि ट्रूडो जल्दी ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं।
राष्ट्रीय कॉकस मीटिंग से पहले हो सकता है ऐलान
सूत्रों के मुताबिक जस्टिन ट्रूडो सोमवार को लिबरल पार्टी के नेता पद से इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं। ‘द ग्लोब एंड मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रूडो ने कनाडा के मंत्रियों की आगामी बैठक से पहले यह फैसला लेने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि वह राष्ट्रीय कॉकस मीटिंग से पहले अपने इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं।
सुबह तक 1 फिर 2 और अब 3…कोरोना से भी फ़ास्ट निकल रहा चीन का HMP वायरस, भारत में ये लोग हुए शिकार
पार्टी की खराब हालत बनी इस्तीफे की वजह
रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रूडो की लिबरल पार्टी चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में कंजरवेटिव पार्टी से बुरी तरह पिछड़ रही है। 2013 में पार्टी को संकट से निकालने वाले ट्रूडो अब खुद आलोचनाओं के घेरे में हैं। कोविड संकट से लेकर खालिस्तानी मुद्दे तक उनकी नीतियों पर कई सवाल उठ चुके हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जस्टिन ट्रूडो तुरंत पद छोड़ देंगे या नया नेता चुने जाने तक पीएम बने रहेंगे। लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उन्हें पहले ही ‘विफल नेता’ करार दे चुके हैं।
सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की खबर पर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है। कई यूजर्स ने मजाक में कहा कि अब कनाडा शायद अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा।