India News (इंडिया न्यूज), US Presidential Election: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शुक्रवार को शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (डीएनसी) के आखिरी दिन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिया। कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन स्वीकार करते हुए कहा कि हमें जीत की दिशा में काम करना है। इस दौरान वहां मौजूद भीड़ लगातार कमला और यूएसए के नारे लगा रही थी।
कमला ने अपनी मां को किया याद
डेमोक्रेटिक कन्वेंशन को संबोधित करते हुए हैरिस ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में मैं जिस रास्ते से होकर यहां तक आई हूं, वह मेरी उम्मीदों से परे है। मेरी यात्रा मेरी मां की तरह ही शानदार और चुनौतीपूर्ण रही है। मैं उन्हें हर दिन याद करती हूं। मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए इस उम्मीदवारी को स्वीकार करती हूं।
ट्रंप एक गैर-गंभीर व्यक्ति हैं
कमला हैरिस ने कहा कि कई मायनों में डोनाल्ड ट्रंप एक नॉन सीरियस व्यक्ति हैं। ट्रंप के व्हाइट हाउस में लौटने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। हम सभी ने देखा है कि ट्रंप के कार्यकाल के दौरान और उनके पद छोड़ने के बाद देश में क्या-क्या हुआ है। ट्रंप ने मतदाताओं के फैसले को नकारने की कोशिश की। जब वे पिछला चुनाव हार गए, तो उन्होंने हमला करने के उद्देश्य से भीड़ भेजी, जहां उन्होंने लोकतंत्र को तार-तार कर दिया। हमें पीछे नहीं लौटना है, हमें सुनहरे भविष्य के साथ आगे बढ़ना है। एक ऐसा भविष्य जिसमें मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान रखा जा सके क्योंकि इस वर्ग ने अमेरिका की सफलता में विशेष भूमिका निभाई है। अपने कार्यकाल के दौरान मेरा एक उद्देश्य मध्यम वर्ग को और मजबूत करना होगा।
भारत के एक फैसले ने निकाली बांग्लादेश की हेकड़ी, क्यों हड़बड़ा गए यूनुस?
‘मैं देश को आगे ले जाऊंगी’
कमला हैरिस ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं सभी अमेरिकी नागरिकों की राष्ट्रपति बनने का वादा करती हूं। आप मुझ पर भरोसा कर सकते हैं कि मैं देश को आगे ले जाऊंगी। मैं ऐसी राष्ट्रपति बनूंगी जो देश को एकजुट करेगी। ऐसी राष्ट्रपति जो पढ़ और सुन सकती है। ऐसी राष्ट्रपति जिसके पास कॉमन सेंस भी हो।
वी ट्रस्ट वीमेन-कमला हैरिस
कमला हैरिस ने ‘वी ट्रस्ट वीमेन’ नाम से एक नया नारा दिया। उन्होंने कहा कि हम महिलाओं पर भरोसा करते हैं और जब संसद में महिलाओं की प्रजनन स्वतंत्रता पर विधेयक पारित हो जाएगा, तो मैं अमेरिका की राष्ट्रपति के तौर पर गर्व से उस पर हस्ताक्षर करूंगी और उसे कानून बनाऊंगी।
ट्रंप ने हैरिस को दिया जवाब
कमला हैरिस के इस तंज पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पिछले साढ़े तीन सालों में उन्होंने कुछ नहीं किया, उन्होंने सिर्फ बातें की हैं और अब भी वही कर रही हैं। वह चीजों की शिकायत करती हैं लेकिन कुछ नहीं करतीं। उन्हें अपना भाषण बंद कर देना चाहिए, वाशिंगटन जाकर सीमाओं को ब्लाक कर देनी चाहिए।
ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस इजरायल से नफरत करती हैं। जब इजरायल के पीएम नेतन्याहू अमेरिकी संसद पहुंचे तो वह उनसे मिलीं तक नहीं। वह कट्टरपंथी हैं। उनके कार्यकाल में देश का कोई भविष्य नहीं रहेगा, वह हमें तीसरे विश्व युद्ध की ओर ले जाएंगी।
बांग्लादेश की नई सरकार को लगी शेख हसीना की बद्दुआ? Yunus का हुआ ऐसा हाल, कुछ बड़ा होने वाला है