India News(इंडिया न्यूज), Kathmandu Plane Crash: नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (TIA) पर उड़ान भरते समय सौर्य एयरलाइंस का विमान 9N-AME (CRJ 200) दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके अंदर अब धीरे धीरे लोगों को ढूढां जा रहा है। वहीं बता दें कि अभी तक कुछ मौतों की जानकारी भी सामने आई है।
लोगों के शव हुए बरामाद?
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पाँच लोगों के शव बरामद किए गए हैं। पोखरा जाने वाले विमान में उन्नीस लोग सवार थे। TIA के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने द हिमालयन को बताया कि विमान में एयरलाइन के तकनीकी कर्मचारी सवार थे। विमान के कप्तान 37 वर्षीय मनीष शाक्य को मलबे से बचा लिया गया और उन्हें इलाज के लिए सिनामंगल के नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया।
चेहरे पर हो जाते है मुंहासे तो इस तरह से करें दूर, इन आदतों को आज ही करें बाय-बाय
13 लोगों लापता!
इसके साथ ही अभी तक जो चीजें दिख रही है उसके अनुसार 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 19 लोगों में से पायलेट को इलाज के लिए हस्पताल भेजा गया है और बाकी 13 लोगों को अभी भी खोजा जा रहा है। जिसमें से उन सभी के मृत होने की आशंका जताई जा रही है।
नेपाल पुलिस ने दिया अपडेट
इसके साथ ही बता दें कि ANI द्वारा नेपाल पुलिस का भी अपडेट सामने रखा गया। जिसमें उन्होंने कहा, “नेपाल पुलिस ने ट्वीट किया, “15 शव बरामद कर लिए गए हैं। विमान में सौर्य एयरलाइंस के 19 कर्मचारी सवार थे।””
आंबेडकर-गांधी बहस पर अपनी राय साझा कर पैनिक हो गई थीं Janhvi Kapoor, बोली- मुझे शर्म आनी चाहिए