India News (इंडिया न्यूज़), khalistan Dispute: प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक और नामित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियों में उन्होंने सिखों से 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया के विमान में उड़ान नहीं भरने को कहा है। उन्होंने दावा किया कि ऐसा करने से उनकी जान को खतरा हो सकता है। इसके अलावा उन्होंने दावा किया  कि 19 नवंबर को एयर इंडिया को चलने नहीं दिया जाएगा। 19 नवंबर को दिन क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल भी है।

कहा- सिख लोग 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया से यात्रा न करें

खालिस्तानी आतंकी पन्‍नू ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि, “हम सिख लोगों से एयर इंडिया से यात्रा न करने के लिए कह रहे हैं। 19 नवंबर से पूरे विश्व में नाकाबंदी होगी। एयर इंडिया को उड्डान भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसलिए सिख लोग 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया से यात्रा न करें। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपका जीवन खतरे में पड़ सकता है।”

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट को लेकर दी चेतावनी

इसके अलावा पन्नू ने दावा किया कि दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डा 19 नवंबर को बंद रहेगा और इसका नाम बदल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस दिन क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच होगा। नवंबर में यह वही दिन है, जिस दिन वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि SFA प्रमुख पन्नू ने धमकी भरा कोई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया है। इससे पहले सितंबर महीने में उन्होंने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत और कनाडा के बीच डिप्लोमेटिक रिलेशन बीगड़ने के बीच हिंदू-कनाडाई लोगों से कनाडा छोड़ने का आग्रह किया था।

यह भी पढ़ेंः-