India News (इंडिया न्यूज), Khawaja Asif On Trump War Politics: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के दौरान कई देश पक्ष-विपक्ष लेने की वजह से सुर्खियों में रहे। इन सबके बीच सबसे बड़ा और शातिर खेल डोनाल्ड ट्रंप ने खेला था। भारत और पाकिस्तान के बीच हुई बातचीत के बाद सीजफायर का फैसला हुआ था, जिसका क्रेडिट खाने के लिए सबसे पहले ट्रंप ने पोस्ट कर दिया। उन्होंने इसका क्रेडिट लेने के लिए ‘ट्रेड धमकी’ वाले झूठ का सहारा लिया। वहीं, अब ट्रंप ने जिस पाकिस्तान को खुलकर सपोर्ट किया उसी देश ने ही अमेरिका के झूठ और चालबाजी की पोल खोल दी है।
Pakistan पर America ने किए ये एहसान
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव अभी भी चल रहा है लेकिन ट्रंप लगातार सीजफायर का क्रेडिट ये बोलकर ले रहे हैं कि ‘मैंने दोनो देशों को धमकी दी कि ट्रेड बंद कर दूंगा तो भारत-पाकिस्तान शांति के लिए राजी हो गए’। हालांकि, भारत की तरफ से MEA ने ये साफ कर दिया कि ट्रेड धमकी जैसा कुछ भी डिस्कस नहीं हुआ था बल्कि सीजफायर की बात सीधे तौर पर भारत DGMO और पाकिस्तान के बीच हुई थी। हालांकि, ट्रंप ने इस दौरान पाकिस्तान पर कई एहसान किए, जिसमें जंग के बीच शहबाज को IMF से 1 अरब डॉलर का लोन दिलवाना भी शामिल था।
‘पुतिन पूरी तरह पगला गए हैं’, ये क्या बोल गए अहंकारी Donald Trump, जेलेंस्की पर की इतनी गंदी बात
पाकिस्तान ने कैसे खोली Trump की पोल?
हाल ही में पाकिस्तान की तरफ से रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ही ट्रंप की पोल खोलकर रख दी है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बताते दिख रहे हैं कि किस तरह अमेरिका दो देशों को लड़ाकर पैसे कमाता है और अपना देश चलाता है।
ये क्या बोल गए Khawaja Asif?
वो वीडियो में कह रहे हैं कि ‘अमेरिका पिछले 100 सालों से जंग पैदा करता आ रहा है। अमेरिका ने 260 जंगे लड़ी, चीन ने 3 लड़ीं। इन देशों में मिलिट्री इंडस्ट्री GDP का एक बड़ा हिस्सा हैं, उसके लिए इनको जंगें करनी पड़ती हैं। कभी इसको लड़ा दिया, कभी उसको लड़ा दिया और उस लड़ाई से खुद पैसा कमा कर घर चले गए। ये उन्होंने अफगानिस्तान, सीरिया और मिश्र जैसे देशों में किया है। कभी अमीर होने वाले ये देश आज दिवालिया हैं’।