India News (इंडिया न्यूज), Kim Jong Un: भारत में कहा जाता है कि जो आप करते हो उसकी सजा आपको ही भुगतना पड़ता है। यह सच भी है कि हमारे देश का कानून हमें हमारी गलतियों की सजा देता है। लेकिन आपको यह जान कर हैरानी होगी कि दुनिया में एक ऐसा भी देश है जहां आपकी गलती की सजा आपके तीन तीन पीढ़ियों को भूगतनी पड़ेगी। इस देश का कानून कहता है कि एक इंसान के गुनाहों की सजा उसकी तीन पीढ़ियों को दी जाती है।

  • देश में केवल 28 हेयर कटिंग स्टाइल को ही मान्यता
  • अपकी गलती की सजा आपके पूरे परिवार को

इस वजह से बना नियम

हम बात कर रहे हैं नॉर्थ कोरिया के बारे में, जो कि किम जोंग उन का देश है। किम जोंग उन यहां के तानाशाह हैं। यहां के कानून और आम जीवन को लेकर दुनिया में तरह-तरह की बाते होती है। लेकिन ये सच है कि इस देश के कानून के मुताबिक आपकी गलती की सजा आपके मां-बाप, दादा-दादी और बच्चों को भी मिलता है। ऐसा में यह सवाल सबके जहन में आता है कि आखिर ऐसा कानून किस अपराध के लिए बनाया गया है। तो इसका जवाब कुछ रिपोर्ट के मुताबिक यह है कि कोई कैदी जेल से ना भाग सके इसलिए ऐसे नियम बनाए गए हैं।

हेयर स्टाइल में भी कानून

बता दें कि इस देश में हर चीज पर कानून लगा है। चाहे वो आपके स्टाइलिंग को लेकर हो या फिर आपके संपत्ति का हो। उत्तर कोरिया में सरकार ने केवल 28 हेयर कटिंग स्टाइल को ही मान्यता दिया है। जिसमें दस हेयर स्टाइल पुरुषों के लिए है और 18 हेयर स्टाइल औरतों के लिए रखा गया है। अगर इसके अलावा अगर कोई भी हेयर स्टाइल किया जाता है तो वो गुनाह माना जाएगा। इसके लिए सजा का भी प्रावधान है। इस देश के कठोर कानून के कारण यहां की कोई भी ख़बर दुनिया को पता नहीं चल पाती है। इसी वजह से पूरी दुनिया इस देश से अलग रहता है।

Also Read: