India News (इंडिया न्यूज), North Korea New Missile: उत्तर कोरिया में किम जोंग उन (Kim Jong Un) की तानाशाही चलती है। यहां के शासक आए दिन ऐसे कारनामे करते दिखाई दे जाते हैं, जो पूरी दुनिया को हैरान कर देते हैं। हाल ही में उन्होंने एक बार फिर से कुछ ऐसा ही धमाका कर डाला है। किम ने अपनी बेटी के साथ मिलकर एक पावरफुल मिसाइल की लॉन्चिंग करवा डाली है। इस भयंकर मारक क्षमता वाली मिसाइल की वजह से पड़ोसी दक्षिण कोरिया के साथ-साथ दुनिया का सबसे पावरफुल देश भी कांप गया है। जानें क्या है ये मिसाइल और क्यों घबरा रही है दुनिया?

दरअसल, हाल ही में उत्तर कोरिया ने नई हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है। ये मिसाइल जब लॉन्च हुई तब यहां के शासक किम जोंग उन अपनी बेटी के साथ मॉनिटरिंग सिस्टम के सामने बैठकर पूरी निगरानी रख रहे थे। उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी KCNA ने इस लॉन्चिंग के जरिए आर्मी की ताकत बढ़ाने के पीछे उनका दुनिया को मैसेज देने का मकसद भी पूरा हो गया। बताया जा रहा है कि ये मिसाइल प्रशांत क्षेत्र में दुश्मनों पर लगाम लगाएगी। ये मिसाइल परीक्षण नॉर्थ कोरिया ने तब किया है जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन दक्षिण कोरिया यात्रा पर आए हैं, यानी ये शक्ति प्रदर्शन अमेरिका के लिए भी एक मैसेज है।

इस्तीफे के बाद फिर हुई ट्रूडो की गंदी बेइज्जती? ट्रंप ने दे डाला अब तक ता सबसे बड़ा ऑफर, कनाडा फिर आएगा भूचाल

बता दें कि हाइपरसोनिक मिसाइलें की रफ्तार बाकी मिसाइलों से तेज होती है। दुश्मनों के लिए इस मिसाइल को डिटेक्ट करना भी मुश्किल होगा। इसमें कार्बन फाइबर इंजन वाली इस मिसाइल में नया गाइडेंस कंट्रोल सिस्टम लगाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मिसाइल की मारक क्षमता 1,500 किमी तक है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया को इतनी मिर्ची लगी है कि दोनों देशों ने नॉर्थ कोरिया के इस कदम की निंदा की है।

Donald Trump के शपथ ग्रहण समारोह में बजेगा भारत का डंका, व्हाइट हाउस में कुछ ऐसा होगा जिसे देख हर हिन्दुस्तानी को होगा गर्व