India News(इंडिया न्यूज),King Charles III: ब्रिटेन के किंग चा‌र्ल्स तृतीय ने मंगलवार को ब्रिटिश संसद में अपना पहला पारंपारिक भाषण दिया। 74 वर्षीय किंग संसद सत्र के औपचारिक उद्घाटन के लिए रानी कैमिला के साथ पहुंचे थे। चा‌र्ल्स ने अपनी दिवंगत मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि के साथ भाषण शुरू की। जानकारी के लिए बता दें कि, 70 से अधिक वर्षों के बाद ब्रिटेन के किसी राजा ने संसद को संबोधित किया है। इससे पहले 1950 में चा‌र्ल्स के नाना और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पिता जॉर्ज षष्टम ने संसद को संबोधित किया था।

चार्ल्स ने की आतंकी हमले की निंदा

इसके साथ ही बता दें कि, अपने भाषण के दौरान में चार्ल्स ने इजरायल के खिलाफ आतंकी हमले की निंदा करते हुए उन्होंने यूक्रेन का समर्थन करने और गंभीर सुरक्षा चुनौतियों का समाधान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ मिलकर काम करने की बात कही। चार्ल्स ने आगे कहा कि, मेरे मंत्री व्यापार समझौतों पर वार्ता जारी रखेंगे। गौरतलब है कि ब्रिटेन भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है।

कब हुआ था राज्याभिषेक

जानकारी के लिए बता दें कि, किंग चा‌र्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में 6 मई को हुआ था जो कि, महारानी एलिजाबेथ की मृत्यु होने के बाद चार्ल्स ब्रिटेन के राजा के पद पर आसीन हुए। इस दौरान उन्हें औपचारिक तौर पर ताज पहनाया गया।

ये भी पढ़े