India News (इंडिया न्यूज), Largest Gold Reserve Asian Country: इन दिनों दुनिया भर के सभी बड़े देशों के बीच पावर शो को लेकर हलचल रही है। हर देश, दुश्मन से ज्यादा ताकतवर बनने की कोशिश में जुटा है। हथियारों के साथ-साथ एक देश की पावर इसकी अर्थव्यवस्था से भी आंकी जाती है और इसमें सोने का भंडारण अहम रोल निभाता है। आगे जानें एशिया के उस देश के बारे में, जिसके पास सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व है। चिंता की बात ये है कि एशियाई देशों में सबसे ज्यादा सोने का मालिक भारत नहीं है बल्कि उसका एक ‘शरारती पड़ोसी’ है, जिसके साथ खट्टे-मीठे रिश्ते सुर्खियों में रहते हैं।

किस देश की धरती उगलती है सोना?

एशिया में सबसे ज्यादा सोने का भंडारण असल में चीन के पास है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां की धरती हर साल कई मीट्रिक टन सोना उगलती है। साल 2023 के डेटा को लेकर वर्ल्ड ट्रेड स्कैनर की मानें तो चीन में 378 मीट्रिक टन सोना निकला था। चीन के पास इस वक्त कुल 2191.53 टन गोल्ड रिजर्व है। बढ़ता गोल्ड भंडारण ही वो वजह है, जो चीन को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बनाती है।

Pakistan में ये क्या हो रहा है! हाईजैक के बाद एक और हाई प्रोफाइल किलिंग, इस बड़े नेता पर बरसीं ताबड़तोड़ गोलियां

भारत की जनता ने ला दिया ट्विस्ट

दुनिया की बात करें तो गोल्ड रिजर्व को मामले में चीन 6वें नंबर पर आता है। सबसे ज्यादा सोने का भंडारण अमेरिका के पास है, जो 8133 टन है। इस मामले में भारत 9वें नंबर पर है और हमारे देश के पास 840 टन गोल्ड रिजर्व है। चीन के बाद सोने की सबसे ज्यादा खपत भारत में ही होती है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक भारत की जनता 25,000 टन सोने की मालकिन है, जो पूरी दुनिया पर भारी पड़ सकता है। यानी सोने के मामले में भारत के आम लोग अमेरिका से भी आगे निकल चुके हैं। हालांकि, इससे गोल्ड रिजर्व पर कोई असर नहीं पड़ता है।

पाक सैनिक ने ऐसा कौन सा खुलासा कर दिया कि कुछ ही देर में कर दी गई हत्या, रमजान के बाद होने वाला है कुछ बड़ा, सुन कांप गए दुनिया भर के देश