India News (इंडिया न्यूज),LeT terrorist Amir Hamza: पाकिस्तान के लाहौर से एक बड़ी खबर आई है। लश्कर-ए-तैयबा के सह-संस्थापक और हाफिज सईद के करीबी आमिर हमजा के घायल होने की खबर है। शुरुआती सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि हमजा पर हमला किया गया और उसे गोली मारी गई, लेकिन जांच के बाद पता चला कि वह किसी आतंकी हमले का शिकार नहीं हुआ बल्कि एक दुर्घटना में घायल हुआ था।

हाफिज सईद का करीबी

लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में हाफिज सईद का करीबी आतंकवादी है। वह मुंबई हमले का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है। आमिर हमजा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला का रहने वाला है।

आतंकी के साथ क्या हुआ

पाकिस्तान में आतंकी नेटवर्क और उसकी गतिविधियों को लेकर उठ रहे सवालों के बीच यह खबर सामने आई है। लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती आमिर हमजा की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। शुरुआती कयास लगाए जा रहे थे कि हमजा पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया है। लेकिन पुलिस और खुफिया सूत्रों की जांच में पता चला कि यह कोई साजिश नहीं बल्कि एक साधारण दुर्घटना थी जिसमें वह घायल हो गया।

कौन है आमिर हमजा?

आमिर हमजा न सिर्फ लश्कर-ए-तैयबा का सह-संस्थापक है, बल्कि आतंकी गतिविधियों के प्रचार-प्रसार और फंडिंग का प्रमुख चेहरा भी रहा है। 1990 के दशक में हाफिज सईद के साथ मिलकर इस संगठन की नींव रखने वाला हमजा, लंबे समय से भारत विरोधी गतिविधियों को हवा देता आया है. उसके भाषणों में अक्सर हिंसा को धार्मिक जिहाद का नाम दिया जाता रहा है।

ऐसा कहा जाता है कि हाफिज सईद आतंकी आमिर हमजा से पूछे बिना कोई काम नहीं करता। इतना ही नहीं आतंकी हमजा लश्कर के मुखौटा संगठन जमात-उत-दावा का भी चीफ रह चुका है, जो मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लश्कर के लिए फंड जुटाने का काम करता है। मुंबई हमले में भी उसकी काफी अहम भूमिका बताई जाती है। अमेरिका ने भी साल 2012 में उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया था। हालांकि पिछले कुछ समय से हाफिज सईद और आमिर हमजा के बीच पैसों को लेकर अनबन चल रही है।

किन-किन हमलों में रहा है आमिर हमजा का हाथ

  • मुंबई अटैक में हाथ. मुंबई अटैक के वक्त हमजा लश्कर का ऑपरेशनल कमांडर था.
  • 2024 में जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिव खोरी मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस पर हमला
  • जम्मू-कश्मीर में हथियारों की तस्करी, ड्रोन के जरिए हथियार सप्लाई, और आतंकी ट्रेनिंग सेंटर चलाने में शामिल.
  • आतंकी हमजा ने लश्कर के लिए फंड जुटाने और नए आतंकियों की भर्ती में भी अहम भूमिका निभाई.
  • पीओके में लॉन्च पैड में उसकी भूमिका.

मुट्ठी भर चावल खा गई इस ताकतवर देश के कृषि मंत्री की कुर्सी, Rice की बढ़ती कीमतों पर दिया था बेतुका बयान

यमराज उसका इंतजार कर रहा है…, CM योगी ने सपा पर साधा ऐसा निशाना, अखिलेश यादव की उड़ गई नींदे

‘इसी तरह से बोलते रहे तो Pak उनको…’, राहुल गांधी पर रामदास अठावले का बड़ा हमला, कह डाली बड़ी बात