India News, (इंडिया न्यूज), Hafiz Saeed: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद को भारत लाने की बात चल रही है ऐसा दावा पाकिस्तान के एक मीडिया चैनल ने किया है। मीडिया का दावा है कि भारत पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा के सरगना आतंकी हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है। इस्लामाबाद पोस्ट का कहना है कि भारत ने पाकिस्तान से हाफिज सईद को सौंपने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।

 

आम चुनाव में उतरेगी हाफिज सईद की पार्टी

वहीं इससे पहले हाफिज सईद की पार्टी पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) ने जानकारी दी है कि वह अगले साल फरवरी में होने वाले पाकिस्तान प्रधानमंत्री पद के चुनाव में हिस्सा लेगी. एक वीडियो में पीएमएमएल के अध्यक्ष खालिद मसूद सिंधु ने कहा कि उनकी पार्टी ज्यादातर सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है। वहीं, पीएमएमएल का चुनाव चिन्ह ‘कुर्सी’ है। हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद के इस बार चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है।

बता दें कि आतंकी हाफिज सईद भारत के मोस्टवांटेड आतंकियों के लिस्ट में सबसे उपर रहा है।  भारत में किए गए ज्यादातर हमलों में उसका हाथ रहा है। इसमें 2008 के मुंबई हमले समेत कई आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं। इसके अलावा भारत में होने वाली आंतकी घूसपैठों में भी उसका नाम आता रहा है। ना सिर्फ भारत बल्कि संयुक्त राष्ट्र ने भी उसे आतंकवादी घोषित कर दिया है।  हालांकि, भारत सरकार ने हाफिज के प्रत्यर्पण को लेकर अभी किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें-