India News (इंडिया न्यूज),America on Pahalgam:पहलगाम पर पाकिस्तानी पत्रकार को अमेरिकी प्रवक्ता ने चुप करा दिया। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस से जब पाकिस्तानी पत्रकार ने सवाल पूछा तो उन्होंने पत्रकार के सवाल को टाल दिया। उनसे यह सवाल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव को लेकर पूछा गया था।सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करने वाली। उन्होंने कहा कि अगर किसी अन्य मुद्दे पर सवाल है तो हम बाद में बात कर सकते हैं। मैं दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति पर कुछ नहीं कहूंगी। टैमी ब्रूस ने कहा कि राष्ट्रपति और विदेश मंत्री ने इस मुद्दे पर अपने विचार रख दिए हैं। मैं इस पर कोई बात आगे नहीं बढ़ाऊंगी।

‘अमेरिका भारत के साथ खड़ा है’

विदेश प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने साफ कर दिया है कि अमेरिका भारत के साथ खड़ा है और सभी तरह के आतंकवाद की कड़ी निंदा करता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका पहलगाम हमले में मारे गए और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस हमले में शामिल अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए।

यहां देखें वीडियो

ट्रंप ने जताई थी संवेदना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई। पीएम मोदी ने ट्रंप को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भारत इस कायरतापूर्ण और जघन्य आतंकी हमले के दोषियों और समर्थकों को कड़ी सजा देगा।

22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन में आतंकियों ने पर्यटकों समेत 28 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। भारत ने दोनों देशों के बीच तनाव के चलते पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा रद्द करने की घोषणा की और पाकिस्तान में रह रहे भारतीय नागरिकों से जल्द से जल्द भारत लौटने को कहा।

बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत पहलगाम हत्याकांड में शामिल हर आतंकवादी और उसके समर्थकों की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें सबसे बड़ी सजा देगा।

पाकिस्तानितयों को UP से खदेड़ेगी योगी सरकार, प्रदेश में छिपे हैं 57 से ज्यादा पाकिस्तानी, 48 घंटों का दिया अल्टीमेटम