India News(इंडिया न्यूज),Liberia Election: अफ्रीकी देश लाइबेरिया के राष्ट्रपति के चुनाव में जोसेफ बोकाई ने जीत हासिल कर ली है। जिसके साथ ही लाइबेरिया के नए राष्ट्रपति जोसेफ बोकाई बन गए है। जानकारी के लिए बता दें कि, वे मौजूदा राष्ट्रपति जॉर्ज विया की जगह लेंगे। जिसके बारे में जानकारी देते हुए चुनाव आयोग के अध्यक्ष डेविडेटा ब्राउन लांसना ने कहा कि, बोकाई ने 50.64 प्रतिशत वोटों से जीत दर्ज की है। वहीं, उनके प्रतिद्वंदी स्टार वेह को 49.36 प्रतिशत ही वोट मिले। इसके साथ ही बता दें, बोकाई ने 20,567 वोटों के अंतर से जीत अपने नाम की है।
जॉर्ज विया को दी मात
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, लाइबेरिया के राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा जॉर्ज विया को हराकर जोसेफ को विजेता घोषित किया गया। चुनाव आयोग के अध्यक्ष डेविडेटा ब्राउन लांसाना ने संवाददाताओं से कहा,”बोकाई ने 50.64 प्रतिशत वोट के साथ जीत हासिल की, जबकि पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टार डेविडेटा ब्राउन लैंसाना को 49.36 प्रतिशत वोट मिले थे। बोकाई ने केवल 20,567 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। चुनाव में 99.98 प्रतिशत मतदाताओं ने हिस्सा लिया।
ये भी पढ़े:
- Israel-Hamas war: हमास की गिरफ्त में हैं 40 इजरायली बच्चे, IDF ने की तस्वीरें साझा कर कही ये बात
- Salmonella In US: अमेरिका में साल्मोनेला का कहर, जानें इसका संक्रमण कितना खतरनाक?