India News (इंडिया न्यूज), PM Modi US Visit:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। उन्होंने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। ट्रंप ने मुलाकात के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी उनसे कहीं बेहतर वार्ताकार हैं। वह मुझसे कहीं बेहतर वार्ताकार हैं। उनका कोई मुकाबला नहीं है। मोदी एक बेहतरीन नेता हैं। ट्रंप ने कहा कि मोदी भारत में अच्छा काम कर रहे हैं और वह हमारे अच्छे दोस्त हैं। वहीं पीएम मोदी के अमेरिका के दौरे की एक वीडियो वायरल हो रही है जहां दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति पीएम मोदी के लिए कुर्सी खिचते हुए नजर आ रहे है।
वायरल हो रहा है वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी की कुर्सी खिचते हुए नजर आ रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि मोदी अपने देश के हित को सबसे पहले रखते हैं। मैं उनसे हमेशा सीखता हूं। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया। उनके बीच यह दोस्ती इस मुलाकात से नहीं बल्कि सालों पुरानी है। उन्होंने एल्बम में पुरानी तस्वीरें देखीं और उन पर मुस्कुराते नजर आए। ट्रंप ने कहा कि इस मुलाकात के बाद भारत और अमेरिका के बीच यह दोस्ती और भी गहरी हो जाएगी।
अमेरिका देगा एफ35 स्टील्थ लड़ाकू विमान
एक अन्य बड़ी घोषणा में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत को अपनी सैन्य बिक्री बढ़ाएगा और उसे एफ35 स्टील्थ लड़ाकू विमान देने की दिशा में आगे बढ़ेगा। उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए क्वाड साझेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की। ट्रंप ने कहा कि इस साल से हम भारत को कई अरब डॉलर की सैन्य बिक्री बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि 2017 में मेरे प्रशासन ने क्वाड सुरक्षा साझेदारी को फिर से शुरू किया। प्रधानमंत्री और मैं अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के बीच मजबूती और सहयोग प्रदान करेंगे। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता बनाए रखना बहुत जरूरी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऊर्जा आयात समझौतों के बारे में भी बात की। प्रधानमंत्री और मैं ऊर्जा पर एक महत्वपूर्ण समझौते पर पहुंचे हैं, जो यह सुनिश्चित करेगा कि अमेरिका भारत को तेल और प्राकृतिक गैस की आपूर्ति को आसान बनाएगा। और अमेरिका भारत को इसकी आपूर्ति करने में नंबर वन बन जाए।
IIT इंदौर और IIFM ने MP के जंगलों में लगी आग पर किया बड़ा खुलासा,सच जान हो जाएंगे हैरान
शरीर पर मौत लपेट कर आया था पाकिस्तान का दरिंदा, खा गया भारत माता के 40 लाल, कौन था वो ‘जिहादी’ आदिल?