India News (इंडिया न्यूज), Lost Nuclear Bomb: दुनिया भर में तमाम देशों के पास ऐसे-ऐसे पावरफुल हथियार हैं, जिनके बारे में सुनकर इंसानियत कांप जाए। इन सबके बीच एक ऐसा हथियार भी है, जो धरती की जिस जगह गिर जाए वो दशकों तक रहने लायक नहीं बचती। यहां बात हो रही है परमाणु हथियारों की, जिसके द्वारा हिरोशिमा-नागासाकी में हुई तबाही पूरी दुनिया ने देखी। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि कई लेयर्स अंदर सुरक्षित रखे जाने वाले इन हथियारों में से कुछ खो चुके हैं और दुनिया के किसी कोने में फटने के लिए खुले और लावारिस पड़े हैं।

दरअसल, दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान कई विमान परमाणु बम लाद कर ले जा रहे थे। उन्हें सिर्फ इंस्ट्रक्शन का इंतजार था और तबाही वाला अटैक होना तया था। इसी दौरान अचानक कुछ तकनीकि दिक्कतें आ गईं और आनन-फानन में विमान से परमाणु हथियारों को गिराया गया। उस वक्त जब रूस और अमेरिका जैसी ताकतें आपस में लड़ रही थीं, तब इस तरह के करीब 30 से ज्यादा हादसे होने की रिपोर्ट्स हैं जिन्हें ‘ब्रोकेन एरो’ नाम दिया गया। बाद में जब इन हथियारों की हाई लेवल तलाश शुरू की गई तब कुछ मिले लेकिन कई लापता घोषित कर दिए गए।

पाकिस्तान में मार्शल लॉ…असीम मुनीर की हैवानियत भरी प्लानिंग? अंदर के आदमी ने ही लीक कर दी बड़ी खबर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1958 को एक मार्क 15 थर्मोन्यूक्लियर बम जॉर्जिया टाइबी द्वीप के पास गिराया गया था। 1965 में एक B43 थर्मोन्यूक्लियर बम जापान के समुद्री तट पर फिलीपीन सागर में गिराया गया। ये बम अभी तक लापता हैं। अब खौफ इस बात का है कि ये हथियार किस हाल में हैं किसी को नहीं पता और इससे दुष्प्रभाव और हादसों का खतरा हमेशा बना हुआ है। हालांकि, इन हथियारों की गुमशुदगी की कभी भी पुष्टि नहीं की गई क्योंकि जाहिर तौर पर इससे दुनिया भर में खौफ की स्थित पैदा हो सकती है।

ट्रंप ने नहीं तो किसने करवाया भारत-पाक सीजफायर? अब अमेरिकी सांसद ने ही खोल दी डोनाल्ड ट्रंप की पोल, सुन दंग रह गए लोग