India News (इंडिया न्यूज), Masood Azhar 14 Family Member Killed: भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्यों के मारे जाने की खबर है। इसके अलावा मसूद अजहर का आतंकी भाई रऊफ असगर भी गंभीर रूप से घायल है। मारे गए लोगों की सूची में मसूद अजहर के भाई और भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी रऊफ असगर का बेटा हुजैफा भी शामिल है। इसके अलावा रऊफ असगर के भाई की पत्नी की भी मौत की खबर है।

कौन है मसूद अजहर?

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक और मोस्ट वांटेड आतंकी है। मसूद को भारत के लिए सबसे खतरनाक आतंकियों में से एक माना जाता है। मसूद अजहर को 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में बंधकों की रिहाई के बदले उसे छोड़ दिया गया था। तब से वह पाकिस्तान में छिपकर कई बड़े आतंकी हमलों की साजिश रच रहा है।

मसूद अजहर के नेतृत्व में जैश-ए-मोहम्मद ने 2001 में भारतीय संसद पर हमला, 2000 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा पर हमला, 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हमला और 2019 में पुलवामा में आत्मघाती हमला जैसी कई बड़ी आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया।

Operation Sindoor में किन-किन आतंकी ठिकानों को किया गया नेस्तनाबूद? भारतीय सेना ने पूरी दुनिया के सामने पाक को किया बेनकाब, यहाँ देखें Map

मसूद के मदरसे पर किया गया हमला

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने मसूद अजहर के आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमला किया, जिसमें उसका मदरसा और बहावलपुर में जैश का मुख्यालय पूरी तरह से नष्ट हो गया। यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। मसूद अजहर को 2019 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया गया है। वह अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आतंकियों को प्रशिक्षण देता रहा है और अपने संगठन का विस्तार करने के लिए नए मदरसे खोलने की योजना बना रहा है।

Operation Sindoor में मारा गया आतंकी Qari Mohammad Iqbal, सामने आई हैवान की दुर्दश की तस्वीर