India News (इंडिया न्यूज)masood azhar: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मारे गए वैश्विक आतंकी मसूद अजहर को पाकिस्तान सरकार 14 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का मुआवजा दे सकती है। पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई में पूरे परिवार के मारे जाने के बाद उसे यह मुआवजा मिल सकता है। आतंकियों के खिलाफ भारत के ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ था। इस ऑपरेशन में मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और 4 करीबी सहयोगी मारे गए थे। अब शाहबाज शरीफ की सरकार ने उसे 14 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है, जो दर्शाता है कि पाकिस्तानी सरकार किस तरह से आतंकियों का समर्थन करती है।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पीओके और पाकिस्तान में हवाई हमले किए थे। ये हमले जैश-ए-मोहम्मद के मुख्य ट्रेनिंग बेस मरकज सुभान अल्लाह पर किए गए थे। यह जगह बहावलपुर के पास कराची-तोरखम हाईवे पर है, जो करीब 15 एकड़ में फैला हुआ है। यहां खुद मसूद अजहर, जैश का असली मुखिया मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर, मौलाना अम्मार और दूसरे बड़े आतंकी भी रहते थे।

अरुणाचल प्रदेश के साथ-साथ चीन ने बदले 26 भारतीय हिस्सों के नाम, भारत ने ड्रैगन को दिया करारा जवाब

मसूद अजहर को मिलेगा 14 करोड़ का मुआवजा! masood azhar

हाल ही में हुए पहलगाम हमले का भारतीय सेना ने बदला लिया है। इस हमले में एक नेपाली नागरिक समेत 26 लोग मारे गए थे। जवाब में भारत ने नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें नष्ट कर दिया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने कहा था कि “यह ऑपरेशन सटीक, सोच-समझकर किया गया था और इससे हालात बिगड़ने का कोई खतरा नहीं था।” आपको बता दें कि मसूद अजहर एक वैश्विक आतंकी है। उसे साल 2019 में संयुक्त राष्ट्र ने “वैश्विक आतंकी” घोषित किया था। भारतीय खुफिया एजेंसियों के लिए वह कोई नया नाम नहीं है। उसने साल 2019 में पुलवामा में हुए भयावह आत्मघाती हमले की साजिश रची थी। इस अटैक में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। वहीँ, 2001 में भी संसद पर हुए हमले में भी मसूद अजहर का नाम सुर्ख़ियों में आया था। जिसके बाद भारत और पाक युद्ध की कगार पर आ गए थे।

मसूद अजहर का जन्म बहावलपुर में हुआ था। कराची के जामिया इस्लामिया बिनोरी टाउन में पढ़ाई के दौरान वह कट्टरपंथी बन गया था। हरकत-उल-मुजाहिदीन से प्रेरित होकर वह महज 21 साल की उम्र में हथियारों की ट्रेनिंग लेने अफगान चला गया था। आतंकी मसूद ने खुद माना है कि भारतीय सेना के सटीक हमले में उसके रिश्तेदार और सहयोगी मारे गए हैं। वहीं भारत ने साफ कर दिया है कि वह आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और दोषियों को बख्शेगा नहीं।ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने आतंकियों के समर्थन में भारत पर हमला करने की कोशिश की थी, जिसे भारत ने पाकिस्तान के एक दर्जन एयरबेस और सैन्य ठिकानों को तबाह करके नाकाम कर दिया था।

‘अचानक हमें वैन में ठूंस दिया, और…’, धर्मशाला में दिल्ली-पंजाब मैच का वो भयानक सीन! मिचेल स्टार्क की पत्नी ने बताया पूरा सच