India News (इंडिया न्यूज), PM Modi: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ देने की घोषणा की है। पीएम मोदी मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। रामगुलाम ने पोर्ट लुइस में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में यह घोषणा की।

पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस गए हैं, जहां उन्होंने मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मॉरीशस के राष्ट्रपति को महाकुंभ से संगम का जल और सुपर फूड मखाना समेत कई चीजें उपहार में दी हैं। इसके अलावा पीएम ने गोखूल की पत्नी वृंदा गोखूल को बनारसी सिल्क की साड़ी भी उपहार में दी है।

‘द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई’

मॉरीशस के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल से बहुत अच्छी मुलाकात हुई। वह भारत और भारतीय संस्कृति से अच्छी तरह परिचित हैं। मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने के लिए मुझे आमंत्रित करने के लिए आभार व्यक्त किया। हमने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।’  साफ जाहिर है कि दोनों देश करीब आ रहे हैं। संभव है कि बाकी देश इससे टेंशन में आ सकते हैं। विशेषकर वे जो भारत को अलग थलग देखना चाहते हैं।

एक अन्य ट्वीट में पीएम ने कहा, यह सराहनीय है कि मॉरीशस के स्टेट हाउस में आयुर्वेदिक गार्डन बनाया गया है। मुझे इस बात की भी खुशी है कि मॉरीशस में आयुर्वेद की लोकप्रियता बढ़ रही है। राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल और मैंने आयुर्वेदिक गार्डन का दौरा किया, जिससे मुझे इसे पहली बार देखने का मौका मिला।

Trump की टैरिफ धमकी के आगे कितना झुका भारत? मिल गया जवाब, संसद में मोदी सरकार ने बताई अंदर की बात

पीएम मोदी 10 साल बाद मॉरीशस पहुंचे

पीएम मोदी 10 साल बाद मॉरीशस के दौरे पर पहुंचे हैं। इससे पहले पीएम मोदी मार्च 2015 में मॉरीशस आए थे। उस समय भी पीएम मोदी राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। मॉरीशस और भारत का पुराना रिश्ता रहा है। यहां की कुल आबादी में से करीब 70 फीसदी भारतीय मूल के हैं।

बलूच आर्मी ही नहीं, ये खूंखार आतंकी संगठन भी पाकिस्तान को रुला रहे हैं खून के आंसू, कुछ को तो खुद किया तैयार