India News (इंडिया न्यूज), Russia Ukraine War: रूस यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर रूस और अमेरिका के बीच पहली वार्ता सऊदी अरब में हुई। रूस और अमेरिका के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई, लेकिन खास बात यह रही कि इसमें यूक्रेन को आमंत्रित नहीं किया गया। इस बैठक के कुछ घंटे बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध को खत्म करने पर किसी भी चर्चा में यूक्रेन की भागीदारी जरूरी है। जेलेंस्की ने कहा, ‘यूक्रेन को लेकर रूस और अमेरिका के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत चल रही है। लेकिन इसमें यूक्रेन शामिल नहीं है।’
जेलेंस्की ने क्या कहा?
जेलेंस्की ने कहा कि ‘न्यायसंगत’ शांति पाने के लिए सुरक्षा गारंटी पर बातचीत में अमेरिका, यूक्रेन और यूरोप की भागीदारी जरूरी है। ट्रंप ने जेलेंस्की के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यूक्रेन के पास युद्ध खत्म करने के लिए तीन साल का समय है। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की यात्रा के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेलेंस्की ने कहा, ‘व्यापक अर्थों में यूक्रेन, यूरोप और यूरोपीय संघ, तुर्की और यूके शामिल हैं।’ अमेरिका और रूस के बीच वार्ता के बाद उन्होंने बुधवार को सऊदी अरब की अपनी यात्रा 10 मार्च तक के लिए टाल दी है।
Uniform Civil Code: UCC में ‘लिव-इन’ प्रावधान का विरोध, कांग्रेस 20 फरवरी को करेगी विधानसभा का घेराव
अमेरिका पर लगाया ये आरोप
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले सोमवार को एक इंटरव्यू में जेलेंस्की ने कहा था कि अमेरिका अब पुतिन के लिए बहुत अनुकूल बातें कह रहा है, क्योंकि वे उन्हें खुश करना चाहते हैं। वे जल्दी से जल्दी मिलना चाहते हैं और जल्दी से जीतना चाहते हैं। रूस सिर्फ युद्धविराम नहीं चाहता। बल्कि, वह जीत चाहता है। तो वहीं दूसरी तरफ, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वे इस महीने पुतिन से मिल सकते हैं। उन्होंने सऊदी अरब में अमेरिका-रूस वार्ता से बाहर रखे जाने की यूक्रेन की चिंता को खारिज कर दिया।
ट्रंप ने यूक्रेन पर कसा तंज
ट्रंप ने तंज कसते हुए कहा, ‘आज मैंने सुना कि यूक्रेन ने कहा कि हमें आमंत्रित नहीं किया गया। वैसे, आप तीन साल से वहां हैं। आपको इसे खत्म कर देना चाहिए था।’ ट्रंप ने अपने बयान में यहां तक कहा कि यूक्रेन ने युद्ध शुरू किया। ट्रंप ने कहा, ‘आपको इसे कभी शुरू नहीं करना चाहिए था। आप सौदा कर सकते थे।’ सऊदी अरब में अमेरिका के साथ उच्च स्तरीय बैठक के बाद रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने यूरोप और नाटो को चौंका दिया।
रुसी विदेश मंत्री ने क्या कहा?
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि उनका देश किसी भी शांति समझौते के तहत यूक्रेन में नाटो बलों को स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा, ‘किसी अन्य झंडे के तहत सशस्त्र बलों की मौजूदगी से कुछ नहीं बदलेगा। यह स्पष्ट रूप से पूरी तरह से अस्वीकार्य होगा।’ रूस और अमेरिका ने कहा कि दोनों ने युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत शुरू करने पर सहमति जताई है।