India News (इंडिया न्यूज), Pakistani Bihari: 1947 में बंटवारे के समय भारत के बिहार राज्य से कई मुसलमान पाकिस्तान चले गए थे। उन्हें यहां ‘बिहारी’ के नाम से जाना जाता है। लेकिन अब इस वक्त पाकिस्तान में इस शब्द को लेकर बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत की विधानसभा में विधायक सैयद एजाज उल हक उस समय भड़क गए जब ‘बिहारी’ शब्द को अपमानजनक तरीके से बोला गया और उसका मजाक उड़ाया गया। इसके बाद उन्होंने सिंध के विधायकों को ऐसा जोरदार तर्क दिया कि वे अवाक रह गए।

पाकिस्तान पर भारी एक बिहारी

दूसरे शब्दों में कहें तो यह एक ‘बिहारी’ पूरे पाकिस्तान के लिए भारी पड़ गया। विधायक ने यह बयान तीन महीने पहले दिया था, लेकिन वीडियो के दोबारा वायरल होने के बाद यह एक बार फिर चर्चा में आ गया है। पाकिस्तानी नेताओं ने सिंध विधानसभा में विधायक सैयद का उनके बिहारी मूल को लेकर मजाक उड़ाया था। इस पर नाराजगी जताते हुए सैयद एजाज उल हक ने ‘बिहारी’ शब्द पर इतना तीखा भाषण दिया कि पूरा सदन हिल गया।

दुनिया से छुपते-छुपाते पाकिस्तान कर रहा है ये काम, सुपर पावर के लिए बजी खतरें की घंटी, चीन-रूस हुए खुश

‘बिहारियों की वजह से ही पाकिस्तान है’

अपने साथियों के सवालों का जवाब देते हुए विधायक ने कहा, ‘बिहारी कोई गाली नहीं है। बिहारी ही वो लोग हैं जिनकी वजह से पाकिस्तान बना है।’ उन्होंने सदन में गरजते हुए कहा, ‘जो कुछ भी आपके पास है, उतना ही हम पीछे छोड़ आए हैं।’

फिर उस नारे की याद दिलाई

विधायक सैयद ने आगे कहा, ‘जिस बिहारी शब्द को आप गाली कह रहे हैं, वो नाजायज तारीख-ए-वतन है। मत भूलिए कि बिहारियों ने नारा लगाया था ‘बंट कर रहेगा हिंदुस्तान, बनकर रहेगा पाकिस्तान।’ सैयद एजाज 2024 से सिंध विधानसभा के सदस्य हैं। सिंध प्रांत की राजधानी कराची है, जहां सबसे ज्यादा बिहारी मुसलमान रहते हैं। लेकिन जब विधानसभा में विधायक सैयद को ‘बिहारी’ कहकर उनका मजाक उड़ाया गया, तो वो अपना आपा खो बैठे।

MP Crime News: पीपल के पेड़ के नीचे मिली बर्खास्त पुलिसकर्मी की लाश, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, लाठी-डंडों और हथियारों से की गई हत्या