मोदी क्रेज: सैकड़ों लोग व्हाइट हाउस के बाहर जुटे
कुचीपुड़ी नृत्य ने बांधा समां
इंडिया न्यूज, वाशिंगटन

Prime Minister Narendra Modi ने शुक्रवार रात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। इसके पहले बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रम्प White House में मोदी का स्वागत कर चुके हैं। कोविड के चलते इस बार प्रधानमंत्री का कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं था, लेकिन फिर भी यहां भारतीय मूल के सैकड़ों लोग White House के बाहर एकत्रित हो गए। इन लोगों में भारत के प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्टपति की मुलाकात को लेकर काफी उत्साह था।

लॉन्ग ड्राइव और छुट्टी लेकर पहुंचे भारतीय (White House)

इस दौरान लोगों ने बताया कि वे छुट्टी लेकर वॉशिंगटन आए हैं। इन लोगों को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री मोदी उनसे मिल सकते हैं, हालांकि कोविड और प्रोटोकॉल की वजह से ऐसा मुमकिन नहीं हो सका। व्हाइट हाउस पहुंचने वाले लोगों में कुछ व्यावसायी भी मौजूद थे। इन लोगों के मुताबिक, कोविड के चलते उनके बिजनेस पर काफी असर पड़ा है, लेकिन उम्मीद यही है कि कुछ वक्त बाद चीजें बदलेंगी।

Also Read : भारत स्पेन से 56 Aircraft खरीदेगा

गीत-संगीत का माहौल (White House)

भारतीय मूल के ज्यादातर लोग पारंपरिक भारतीय वेशभूषा में ही नजर आए। यहां ढोल की थाप सुनाई दी, तो गरबा भी दिखा। इसके अलावा भांगड़ा के साथ-साथ कुचीपुड़ी नृत्य ने भी समां बांधा। वहीं इस दौरान यहां मौजूद कुछ महिलाओं ने सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा… भी गाया। वहीं महिलाओं ने छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी। नए दौर में लिखेंगे मोदी नई कहानी…भी गुनगुनाया।