India News(इंडिया न्यूज), Mohammad Yunus: बांग्लादेश में हालात बिगड़ने के बाद मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार की कमान सौंपी गई है और देश में शांति का बहाल करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि मोहम्मद यूनुस, छात्र संघ के नेता है, नोबल पुरस्कार से सम्मानित और बांग्लादेश के काफी प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। इनके हाथ में सरकार की कमान आई जिसके बाद ढाका एयरपोर्ट पर वो भावुक होते भी नजर आए। उन्होंने जनता से खास अपील करते हुए कहा कि हिंसा को रोकें न कि उसे बढ़ाकर देश की स्थितियों को और खराब करें। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
यूनुस ने जनता से खास अपील
ढाका एयरपोर्ट पर आर्मी चीफ और छात्र संगठनों के नेताओं ने प्रोफेसर यूनुस का स्वागत किया। इस दौरान प्रोफेसर यूनुस ने कहा कि पहली बात जिस पर मैं जोर देना चाहता हूं, वह है बांग्लादेश को अराजकता से बचाना। उन्होंने कहा कि ‘सबसे पहले हमें देश को हिंसा से बचाना होगा, ताकि हम छात्रों के दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ सकें। बांग्लादेश एक खूबसूरत देश हो सकता है, देश में अपार संभावनाएं हैं। हमें एक बार फिर देश के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा।’
अबू सईद की याद में रोए यूनुस
प्रोफेसर यूनुस ने सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आंदोलन का नेतृत्व करने वाले युवाओं और छात्रों की तारीफ की, उन्होंने कहा कि यह बांग्लादेश की ‘दूसरी जीत’ है। यूनुस ने कहा कि छात्रों और युवाओं ने जो आजादी दिलाई है, उसे हमें हर घर तक पहुंचाना है। इसके बिना इसे दूसरी जीत कहना बेईमानी होगा। इस दौरान अबू सईद को श्रद्धांजलि देते हुए यूनुस रोने लगे। अबू सईद आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे जाने वाले पहले छात्रों में से एक थे। यूनुस ने कहा कि मुझे अबू सईद की बहुत याद आती है, उनकी छवि हर दिल में है। पुलिस की गोलियों के सामने खड़े होकर उन्होंने जो साहस दिखाया, उसने देश को बदल दिया।
मुस्लिमों के दुश्मन हैं आप.., वक्फ बोर्ड संशोधन पर भड़के Owaisi, मोदी सरकार को लेकर कह दी बड़ी बात
यूनुस ने संभाली बांग्लादेश सरकार की कमान
दरअसल, हिंसक छात्र आंदोलन के बाद शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए भारत में शरण ली थी। हसीना के जाने के बाद राष्ट्रपति ने मंत्रिमंडल को भंग कर दिया। गुरुवार रात करीब 9 बजे मोहम्मद यूनुस ने पीएम पद की शपथ ली। अब देश की बागडोर प्रोफेसर यूनुस के हाथों में है। फिलहाल बांग्लादेश धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर रहे मोहम्मद यूनुस नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री और बैंकर हैं। मोहम्मद यूनुस को माइक्रोक्रेडिट बाजार विकसित करने के लिए 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।