India News (इंडिया न्यूज),Bangladesh:बीएनपी के वरिष्ठ संयुक्त महासचिव राहुल कबीर रिजवी ने मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार और देश की खुफिया एजेंसी पर बड़ा आरोप लगाया है। रिजवी ने कहा है कि ‘स्टेट इंटेलिजेंस एजेंसी’ एक राजनीतिक पार्टी बनाने की कोशिश कर रही है। रिजवी ने गुरुवार को ढाका रिपोर्टर्स यूनिटी में एक चर्चा के दौरान कहा, ‘अगर सरकार की खुफिया एजेंसी तय करती है कि कौन चुना जाएगा, तो हमारे बलिदान का क्या मूल्य होगा?’ बीएनपी का यूनुस सरकार पर बड़ा आरोप उन्होंने यह भी कहा कि इस बात की आशंका बढ़ रही है कि सरकार के भीतर बीएनपी (बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी) को कमजोर करने और तोड़ने की कोशिश हो रही है।
नए सिरे से निष्पक्ष चुनाव करने की मांग
दरअसल, बीएनपी लगातार अंतरिम सरकार से मांग कर रही है कि देश में जल्द से जल्द नए सिरे से निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं। रविवार को बीएनपी नेता मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा कि जब बीएनपी आगामी चुनावों का मुद्दा उठाती है, तो कुछ लोग नाराज हो जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘हम अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहते हैं, हम अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनना चाहते हैं लेकिन जब हम चुनाव का मुद्दा उठाते हैं तो कुछ लोग नाराज हो जाते हैं।’
‘सुधार बहुत ज़रूरी हैं’
दूसरी ओर, छात्र आंदोलन के मुख्य आयोजक रहे यूनुस सरकार के मंत्री आसिफ महमूद भुइंया ने कहा कि जुलाई के विद्रोह में सैकड़ों लोगों ने सिर्फ़ चुनाव के लिए अपनी जान नहीं गंवाई। उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि सुधार बहुत ज़रूरी हैं, इसलिए कई लोगों ने सिर्फ़ चुनाव या वोट के लिए अपनी जान नहीं कुर्बान की।’