इंडिया न्यूज, काबुल:
Mosque Explodes in Afghanistan अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से लगातार वहां हालात खराब होते जा रहे हैं। हर रोज कहीं न कहीं धमाके और गोली चलने की वारदात हो जाती है जिसके चलते कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है। ऐसा ही एक हमला कुंदुज प्रांत में शिया समुदाय से जुड़े एक मस्जिद में हुआ।
शुक्रवार को यहां शक्तिशाली धमाका हुआ है, जिसमें दर्जनों लोगों के मारे जाने की सूचना है। यह धमाका उस समय हुआ जब लोग दोपहर की नमाज के लिए एकत्रति हुए थे। अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत कुंदुज की सैयद अबाद मस्जिद में दोपहर की नमाज के समय जोरदार धमाका हुआ।
दर्जनों लोगों की मौत (Mosque Explodes in Afghanistan)
मीडिया में आई रिपोर्टों के अनुसार इस धमाके में दर्जनों लोग मारे गए हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में दिख रहा है कि मस्जिद में हर जगह लाशें बिछी हुई हैं। स्थानीय प्रशासन ने भी धमाके की पुष्टि की है, लेकिन हताहतों की जानकारी नहीं दी गई है। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
गत रविवार भी हुआ था मस्जिद के बाहर धमाका (Mosque Explodes in Afghanistan)
पिछले रविवार को काबुल में भी एक मस्जिद के बाहर धमाका हुआ था जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गए और 32 घायल हो गए थे।
Read More : दीपक चाहर के लिए मैच बनाया यादगार, स्टेडियम में सबके सामने घुटनों पर बैठकर अपनी गर्लफ्रेंंड को किया प्रपोज