India News (इंडिया न्यूज), Mufti Tariq Masood On Child Marriage: पाकिस्तान के मौलाना मुफ़्ती तारिक मसूद अक्सर अपने अजीबोगरीब बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे मुसलमानों द्वारा नाबालिग लड़कियों से शादी करने की वजह बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि अल्लाह ने मुसलमानों को बच्चों से शादी करने की इजाजत दी है, क्योंकि लड़कियां वैसे भी माता-पिता पर बोझ होती हैं।

तारिक मसूद ने दिया विवादित बयान

मौलाना मुफ़्ती तारिक मसूद द्वारा दिए गए विवादित बयान से जुड़ा वीडियो एक्स पर @pakistan_untold ने पोस्ट किया है। वायरल क्लिप को अब तक 20 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। तारिक मसूद ने वीडियो में आगे कहा कि अगर हम लड़कियों को ज़्यादा पढ़ाएंगे, तो बाद में उनके ससुराल वाले इसका फ़ायदा उठाएंगे। इसलिए अल्लाह ने कहा है कि जो उनसे शादी करेगा और उन्हें अपने घर ले जाएगा, उसकी ज़िम्मेदारी है कि वह लड़कियों को पढ़ाए। यही वजह है कि अल्लाह ने मुसलमानों को नाबालिग लड़कियों से शादी करने की इजाज़त दी है।

महिलाओं ने क्यों खरीदीं इतनी गर्भ निरोधक गोलियां, जो अमेरिका में खत्म हो गया स्टॉक, जानिए ट्रंप के जीतते कैसे खड़ी हुई यह दिक्कत?

बेटी की जिम्मेदारी किसी और की- तारिक मसूद

बता दें कि, मौलाना मुफ्ती तारिक मसूद ने कहा कि बेटी किसी और के घर में पैदा होती है और जिम्मेदारी किसी और की होती है। इसलिए ऐसी जिम्मेदारी छोटी उम्र में भी किसी और को सौंपी जा सकती है। इसलिए इस्लाम में नाबालिग लड़कियों की शादी जायज मानी जाती है।

‘रील बनाने में व्यस्त’, कन्हैया कुमार ने फडणवीस की पत्नी को लेकर ये क्या कह दिया, जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में आ गया भूचाल?

जो काम भारत में किया वहीं कनाडा में कर रहे खालिस्तानी आतंकी, अब ट्रूडो को हालत खराब करेगी उन्ही की जनता