India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Deployed Drone Near Chicken Neck Area : हिंदुओं के साथ जारी हिंसा की वजह से भारत और बांग्लादेश में इस वक्त तनाव अपने चरम पर है। दिल्ली की तरफ से बार-बार ढाका को इन घटनाओं पर आपत्ति जताई जा रही है। लेकिन हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। मोहम्मद यूनुस सरकार उलटा भारत पर ही उसकी छवि खराब करने का आरोप लगा रहा है। समय के साथ मामला और भी ज्यादा बिगड़ता चला जा रहा है। अब सामने आ रही खबर के मुताबिक बांग्लादेश भारतीय सेना को आंख दिखा रहा है।
बांग्लादेशी सेना ने अब एक नया कारनामे को अंजाम दिया है। इसल में पश्चिम बंगाल में चिकेन नेक एरिया के पास बांग्लादेशी सेना की तरफ से टर्किश ड्रोन तैनात कर दिए हैं।
बायरकतार TB2 ड्रोन को किया तैनात
जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश ने जिन अनमैन्ड एरियल व्हीकल को सीमा के पास तैनात किया है वो और कोई नहीं बल्कि टर्किश ड्रोन बायरकतार TB2। बांग्लादेश ने इसी साल तुर्की से ऐसे 12 ड्रोन खरीदे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि बायरकतार TB2 ड्रोन दुनिया के सबसे खतरनाक ड्रोन्स में गिने जाते हैं। रूस-युक्रेन जंग में भी इस खतरनाक ड्रोन ने अपनी ताकत दिखाई दिखा चुका है। चिकेन नेक एरिया के पास ये ड्रोन तैनात करना भारत की टैंशन बढ़ाना है।
वहीं रक्षा मामलों की वेबसाइट आईटीआरडब्ल्यू और इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इन ड्रोन को सर्विलांस और इंटेलीजेंस के लिए बांग्लादेश की 67वीं सेना ऑपरेट कर रही है। जानकारी ऐसे समय में सामने आई है, जब बंगाल के पास सीमा पर पड़ोसी मुल्क में आतंकी गतिविधियों की खबरें सामने आ रही हैं।
भारतीय सेना हाई अलर्ट
बांग्लादेश की तरफ से टर्किश ड्रोन बायरकतार TB2 तैनात करने के बाद सरकार ने भारतीय सेना को हाई अलर्ट पर रखा हुआ है। कई खुफिया इनपुट्स में यह जानकारी दी गई है कि शेख हसीना के पीएम पद छोड़ने और देश छोड़कर भागे जाने के बाद से चरमपंथियों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। इस बीच सीमा के पास बांग्लादेश का यह कदम सुरक्षा के लिहाज से भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पड़ोसी के हर कदम पर नजर बनाए हुए हैं।