अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक होटल में बड़ा हमला हुआ। खास बात ये है कि इसस हमले को मुंबई के 26/11 जैसा आतंकी हमला बताया जा रहा है. खबरों के अनुसार आतंकियों ने पहले होटल के दरवाजे पर धमाका किया और इसके बाद वो होटल में घुस गए. इसके बाद आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी, जो अभी भी जारी है. होटल में कितने आतंकी हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि अफगानी फोर्सेस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जान बचाने के लिए खिड़कियों के कूद रहे लोग
बता दें गोलीबारी के बीच होटल में मौजूद लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों के कूद रहे हैं. सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही वीडियो में उनके कूदने के शॉट्स देखने को मिले हैं. धमाके की जगह पर गोलीबारी की आवाज अभी भी आ रही है. ये धमाकाएक गेस्ट हाउस के पास हुआ है जो चीनी कारोबारियों के बीच काफी लोकप्रिय है. जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने धमाके के बाद होटल में घुसकर ताबड़तोड़ गोलीबारी की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय आतंकियों ने होटल पर हमला किया है.
धमाके के बाद अज्ञात संख्या में हमलावर होटल में घुसे
जिस होटल पर हमलावरों ने अटैक किया वो एक बहुमंजिला परिसर है. सूत्रों के मुताबिक धमाके के बाद अज्ञात संख्या में हमलावर होटल में घुसे थे. मौके पर तालिबानी सरकारी की स्पेशल टीमें पहुंच गई हैं. गोलीबारी जारी है. इस हमले को लेकर अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. ऐसे ये कहना मुश्किल है किस आतंकी संगठन ने ये हमला किया है.
व्यावसायिक क्षेत्र को बनाया निशाना
इस धमाके के बाद चश्मदीद ने बताया, ‘यह बहुत तेज धमाका था और इसके बाद तेज गोलीबारी हुई.’ हालांकि, इस धमाके को लेकर अभी तक किसी अधिकारी ने कोई बयान जारी नहीं किया है. जानकारी के मुताबिक ये ब्लास्ट काबुल के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में से एक शहर-ए-नौ में हुआ है.
.