India News (इंडिया न्यूज), Myanmar Earthquake: म्यांमार में आए भूकंप में अब तक कुल एक हजार लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में भारत अपने पड़ोसी देश की मदद के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत की ओर से 15 टन राहत सामग्री यांगून पहुंच गई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू हो गया है। भारत की ओर से मानवीय सहायता की पहली खेप म्यांमार के यांगून एयरपोर्ट पर पहुंच गई है। विदेश मंत्री ने बताया कि IAF_MCC-130 कंबल, तिरपाल, हाइजीन किट, स्लीपिंग बैग, सोलर लैंप, खाने के पैकेट और किचन सेट भेजे गए हैं। इसके जरिए मेडिकल सुविधाएं भी भेजी गई हैं।

बचाव अभियान का हिस्सा बनी NDRF और वायुसेना की टीम

भूकंप से प्रभावित इलाकों में म्यांमार में भूकंप प्रभावित लोगों की मदद के लिए NDRF की 8वीं बटालियन और भारतीय वायुसेना इस बचाव अभियान का हिस्सा बनी है। म्यांमार भेजी गई 15 टन राहत सामग्री हिंडन एयरबेस से भारतीय वायुसेना के विमान के जरिए भेजी गई। राहत सामग्री में खाद्य सामग्री, मेडिकल सहायता, वहां के लोगों के लिए रहने का सामान और अन्य जरूरी सामान शामिल हैं। इनकी मदद से म्यांमार में हाल ही में आए भूकंप से प्रभावित लोगों को मदद मिल सकेगी। भारत का यह मिशन संकट के समय पड़ोसी देशों को समय पर सहायता प्रदान करने में भारत की सक्रिय भूमिका को दर्शाता है।

सरकार चलाने के लिए मंदिरों के सामने फैलाया था हाथ, अब CM-विधायकों की बढ़ा दी सैलरी, सुक्खू के इस करतूत से जनता कर रही थू-थू!

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने क्या कहा?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि म्यांमार को राहत सामग्री सौंप दी गई है। आज राहत सामग्री की पहली खेप यांगून में राजदूत अभय ठाकुर द्वारा यांगून के मुख्यमंत्री यू सोई थीन को औपचारिक रूप से सौंपी गई।

गुरुग्राम में आग से चंद मिनटों में 200 झुग्गियां हुई खाक, कोई जानी नुकसान तो नहीं, जुटाई जा रही जानकारी