India News (इंडिया न्यूज), Mystery Virus Spread In Russia: इन दिनों दुनिया के कई देशों के बीच युद्ध का खौफनाक माहौल बना हुआ है। इस बीच अगर किसी युद्ध ग्रस्त देश में बीमारी फैल जाए तो उससे उबरना मुश्किल हो जाता है। हाल ही में ऐसे ही एक देश में बेहद खतरनाक और रहस्यमयी बीमारी फैलने की खबरें वायरल हो रही हैं। दावा किया जा रहा है कि इस वायरस की चपेट में आए लोगों की हालत इतनी खराब हो रही है वो खून की उल्टियां कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का ये दावा भी है कि इस वायरस पर तगड़ी से तगड़ी दवाइयां भी असर नहीं कर रही हैं।
क्या है ये Mystery Virus?
ये देश है रूस जो उस वक्त यूक्रेन के साथ जंग से गुजर रहा है। डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक यूरोपीय देशों में खौफ का माहौल बनाने वाले पुतिन अपने देश में फैल रहे रहस्यमयी वायरस से कांप गए हैं। रूसी लोग लगातार इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं और परेशानी की बात ये भी है कि इस वायरस पर पावरफुल एंटीबायोटिक दवाएं भी बेअसर हो रही हैं। इस बारे में रूस की पब्लिक हेल्थ एजेंसी ने अलर्ट जारी किया है और चौंकाने वाला खुलासा कर डाला है। एजेंसी ने नए वायरस के फैलने की बात को सिर्फ अफवाह करार दे दिया है।
कैसे फैली ये बात?
TASS न्यूज एजेंसी के मुताबिक रसियन एकेडमी ऑफ साइंस के गेनेडी ओनिशेंको ने साफ कर दिया है कि रुस में सिर्फ इंफ्लुएंजा वायरस फैला है और इससे निपटने के लिए इंस्टीट्यूट एक्टिव हैं और कोई रहस्यमयी वायरस से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
खून की उल्टियां और तेज बुखार
ये अफवाह एक पोस्ट की वजह से फैली थी, जिसमें दावा किया जा रहा था कि रूस की एक महिला कई हफ्तों से तेज बुखार से जूझ रही है और खांसी के साथ उसके मुंह से खून की उल्टियां होने लगी थीं। जब टेस्ट करवाया तो कोविड और फ्लू का टेस्ट रिजल्ट निगेटिव आया। पोस्ट में दावा किया गया कि तमाम एंटीबायोटिक दवाएं भी असर नहीं दिखा रही हैं। पोस्ट ऐसा वायरल हुआ कि एजेंसी को खुद सामने आकर सफाई देनी पड़ी।