NASA Observatory: सितारों की ब्लैक होल से अंतरिक्ष में टक्कर होने की वजह से जोरदार विस्फोट हुआ। नासा की ऑब्जर्वेटरी और स्पेस टेलिस्कोप नासा ने गामा किरणों के इस धमाके को की ऑब्जर्वेटरी ने देखा है। इस धमाके को यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर के भौतिकविदों और वैज्ञानिकों ने दुर्लभ ब्रह्मांडीय घटना करार दिया है। इसे लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि भविष्य में उनका शोध इस तरह की घटनाओं पर अध्ययन में बेहद मददगार साबित होगी। बता दें कि गामा किरणों का विस्फोट ब्रह्मांड में सबसे शक्तिशाली होता है। इस धमाके को वैज्ञानिकों ने जीआरबी211211A नाम दिया है। अपेक्षाकृत ये लंबा था जिससे उम्मीद से ज्यादा इन्फ्रारेड प्रकाश निकला।
Also Read: Air India: प्लेन में सांप मिलने से हड़कंप, DGCA के अधिकारी ने दिए जांच के आदेश