India News (इंडिया न्यूज),Navratri in Pakistan: पाकिस्तान में भी अच्छी खासी संख्या में हिंदू रहते हैं। ऐसे में वहां भी शांतिपूर्ण और भाईचारे वाली जगहों पर हिंदू त्योहारों को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसी ही एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स नवरात्रि के दौरान पाकिस्तान के एक मंदिर की हालत दिखाता नजर आ रहा है। जिसे बेहद खूबसूरती से सजाया गया है।इसके अलावा सड़क पर मां दुर्गा की तस्वीर भी लगाई गई है। सड़क को फूल-मालाओं और लाइटों से सजाया गया है। यूजर्स इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं और नवरात्रि की शुभकामनाएं भी देते नजर आ रहे हैं।
वीडियो वायरल
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर के बाहर मां दुर्गा की बड़ी तस्वीर लगाई गई है और पूरी गली को लाइटों से सजाया गया है। साथ ही माता रानी के मंदिर को भी फूल-मालाओं से सजाया गया है और मैय्या को भी अच्छे से तैयार किया गया है। गलियों में कई दुकानें भी दिखाई दे रही हैं, जहां ठेले पर पूजा से जुड़ी सामग्री भी बेची जा रही है।
करीब 23 सेकेंड की इस क्लिप में जबरदस्त चकाचौंध देखने को मिल रही है। यूजर के मुताबिक यह नजारा नवरात्रि के चौथे दिन का है। पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर द्वारा 07 अक्टूबर को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों व्यू मिल चुके हैं।
पाकिस्तान का मिनी इंडिया
इस रील को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए @iamdheerajmandhan ने लिखा- पाकिस्तान के कराची में नवरात्रि का चौथा दिन। क्या होगा अगर मैं आपको बताऊं कि यहां एक ऐसा इलाका है जहां आपको पैदल दूरी पर मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च मिल सकते हैं और जहां लोग शांति और सद्भाव में विश्वास करते हैं।
कई लोग इस इलाके को मिनी इंडिया भी कहते हैं लेकिन मैं इसे अपना पाकिस्तान कहूंगा। मेरे लिए यह पहली बार है कि मैंने नवरात्रि के इस जादुई, मंत्रमुग्ध और उत्साह का अनुभव किया है। इस समागम में हर कोई खुश था, हर कोई नाचते हुए मुस्कुरा रहा था और त्योहार के उत्साह का आनंद ले रहा था।
उनके इस पोस्ट को अब तक करीब डेढ़ लाख व्यूज और करीब 10 हजार लाइक मिल चुके हैं। वहीं, कमेंट सेक्शन में सैकड़ों लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।