नेपाल :- नेपाल में कल हुए विमान हादसे में 72 में से 69 लोगों की बॉडी मिलने की पुष्टि हो चुकी है। अभी तीन लोगों की तलाश जारी है जिसे कल सुबह फिर से शुरु किया जाएगा। फिलहाल के लिए सर्च ऑपरेशन को अंधेरा होने की वजह से रोक दिया गया है। आज जिसकी बॉडी मिली है, वो इस फ्लाइट की को-पॉयलट थीं और कुछ ही दिनों में पॉयलट बनने वाली थीं।
दुखः की बात यह है कि 10 साल पहले इस को-पॉयलट के पति की भी मृत्य प्लेन क्रैश में ही हुई थी। इनके पति भी येती एयरलाइन में पॉयलट थे। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार विमान में सवार 72 लोगों में से 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, 2 कोरियाई, 1 ऑस्ट्रेलियाई, 1 अर्जेंटीना, 1 आयरिश और 1 फ्रांसीसी यात्री थे।
नेपाल में यह पिछले 30 सालों में सबसे बड़ी प्लेन क्रैश की दुर्घटना है। आपको बता दें की 15 जनवरी की दोपहर नेपाल की येती एयरलाइंस की प्लाइट ANC ATR 72, जो नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रही थी, क्रैश कर गयी। नेपाल में हुए इस दर्दनाक हादसे पर पीएम मोदी ने कल ट्वीट कर शोक जताया था। मोदी ने ट्वीट किया “नेपाल में दुखद हवाई दुर्घटना से आहत, जिसमें भारतीय नागरिकों सहित कीमती जान चली गई। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”