India News (इंडिया न्यूज़),Electronic Chip: नेपाल जल्द ही दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले सभी पर्वतारोहियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक चिप ले जाना अनिवार्य कर देगा। यह चिप चढ़ाई के दौरान किसी भी आपात स्थिति में बचाव कार्य में मददगार साबित होगी।

कीमत होगी 10 से 15 डॉलर

पर्यटन विभाग के निदेशक राकेश गुरुंग ने कहा कि इस चिप की कीमत 10 से 15 डॉलर (लगभग 828 से 1243 भारतीय रुपये) होगी। इस साल वसंत से सरकार ऐसे चिप्स को अनिवार्य बनाने के लिए नियम बनाएगी। माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई वसंत ऋतु से ही शुरू हो जाती है। भारत और नेपाल समेत दुनिया भर से हजारों पर्वतारोही 8,849 मीटर ऊंचे माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए आते हैं।

मर जाते हैं बहुत से लोग

सागरमाथा के नाम से मशहूर इस चोटी पर बहुत से लोग पहुंचते हैं। इसी क्रम में कई बार दुर्घटना या अन्य कारणों से कई लोगों की जान चली जाती है या पर्वतारोही चढ़ते-उतरते समय गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं।

1953 से अब तक गई 300 लोगों की जान

नेपाल सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 1953 से अब तक 300 लोगों की जान जा चुकी है। नेपाली अधिकारियों ने कहा कि 2023 के वसंत से 22 मई तक माउंट एवरेस्ट पर अभियान के दौरान चार नेपाली, एक भारतीय और एक चीनी सहित 12 पर्वतारोहियों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः-