इंडिया न्यूज (India-Nepal): नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड जो की भारत के दौरे पर हैं, शुक्रवार को प्रधानमंत्री प्रचंड मध्यप्रदेश में महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। जहां पर उन्होने पूजा-अर्चना की। महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पूजन के दौरान प्रचंड ने नेपाल में बनी 100 रुद्राक्षों की माला भेंट की। नेपाली प्रधानमंत्री ने 51 हजार रुपए कैश भी चढ़ाया। वे अपने तय समय से करीब एक घंटे की देरी से उज्जैन पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने महाकाल लोक देखा। ई-कार्ट से मंदिर पहुंचे। महानिर्वाणी अखाड़े में धोती-सोला पहनकर गर्भगृह में प्रवेश किया। गर्भगृह में प्रचंड के साथ मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने भी पूजा-अर्चना की।

शिवराज सिंह ने नेपाल के प्रधानमंत्री का किया स्वागत

प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड शुक्रवार सुबह 11 बजे विमान से इंदौर पहुंचे थे, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व जनप्रतिनिधियों ने नेपाल के प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रचंड ने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज से कहा कि आपसे मिलकर लग ही नहीं रहा है हम पहली बार मिल रहे हैं। स्वागत से बहुत अभिभूत हूं। उन्होंने इंदौर के स्पेशल पोहे खाए। प्रचंड अपनी बेटी गंगा दहल के साथ आए हैं।

 

भारत और नेपाल सांस्कृतिक रूप से है एक- सीएम शिवराज

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “भारत के सबसे स्‍वच्‍छ शहर एवं देवी अहिल्या की पवित्र नगरी इंदौर में नेपाल के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ जी का हृदय से स्वागत करता हूं।” उन्होने कहा, भारत और नेपाल अत्यंत प्राचीन राष्ट्र हैं। भारत और नेपाल भले ही दो शरीर हों, लेकिन सांस्कृतिक रूप से वे एक हैं। दोनों का सांस्कृतिक वैभव और संस्कार एक जैसे हैं। आपके आगमन से भारत और नेपाल के संबंध आने वाले दिनों में और भी प्रगाढ़ होंगे। इसके बाद इंदौर से नेपाल के PM और अन्य अतिथि उज्जैन रवाना हो गए। महाकाल दर्शन के साथ ही महाकाल लोक का भ्रमण करेंगे।

भव्य स्वागत को देख नेपाल के प्रधानमंत्री हुए अभिभूत

निमाड़ के गणगौर और भगोरिया नृत्य की आकर्षक व उल्लासपूर्ण प्रस्तुति के साथ प्रचंड और अन्य अतिथियों के का स्वागत किया गया। यह देख वे काफी अभिभूत हुए। इसी कड़ी में इंदौर के युवाओं के स्वर ध्वज पथक के 50 सदस्यीय दल ने ढोल-तासों और केसरिया ध्वज के साथ उद्घोष करते हुए उनका स्वागत किया।