India News (इंडिया न्यूज), Benjamin Netanyahu Health Update : पिछले कई समय से हमास और हिजबुल्लाह के बीच गाजा में संघर्ष जारी है। इस संघर्ष में अब तक हजारों मासूम लोगों का खून भह चुका है। लेकिन इजरायल के लिए अब एक टेंशन वाली खबर सामने आ रही है। असल में पीएम बेंजामिन स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से गुजर रहे हैं। इस रविवार को नेतन्याहू की सफल प्रोस्टेट सर्जरी की गई। उनकी ऑफिस से बयान जारी कर कहा गया कि पिछले हफ्ते पेशाब ग्रंथियों में संक्रमण का पता चला था। ये संक्रमण प्रोस्टेट में वृद्धी की कारण ऐसी समस्या हुई थी। एंटीबायोटिक दवाओं से संक्रमण ठीक तो हो गई थी। कैंसर के डर को देखते हुए, इसी वजह से उन्होंने डॉक्टरों ने सर्जरी का सलाह दी थी।

पीएम नेतान्याहू की हेल्थ अपडेट यरूशलेम के हदासाह मेडिकल सेंटर ने जारी की है। यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. ओफ़र गोफ़्रिट ने बताया कि उनके प्रोटेस्ट का ऑपरेशन सफल रहा। सपल सर्जरी के बाद डॉक्टर ने बतया कि नेतन्याहू को कैंसर या किसी घातक बीमारी होने का कोई डर नहीं है। पीएम ऑफिस की तरफ से प्रतिक्रिया आई है. ऑफिस ने कहा कि पूरी प्रक्रिया के दौरान उनकी टीम काफी सतर्क थी। वहीं, दो मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा इजरायल संभावित मिसाइल हमलों से बचने के लिए पीएम को एक अंडरग्राउंड बेसमेंट में रखा है।

खूनी दिसंबर, सिर्फ एक महीने में 6 बड़े विमान हादसे में 234 लोगों ने गवाईं अपनी जान, रूह कंपा देने वाली घटना के बारे में सुन सन्न रह गई दुनिया

नेतन्याहू की सेहत पर सवाल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेतन्याहू लगातार स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। पिछले साल, डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आपको बता दें कि किसी प्रकार की दिल की बिमारी को ठीक करने के लिए उनको पेसमेकर भी लगाया गया है। इसके अलावा इस साल के शुरूआत में उन्होंने हर्निया की सर्जरी करवाई थी। उनकी स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हाल के वर्षों में उनके 18 घंटे से अधिक समय तक काम करने की वजह से स्वस्थ्य संबंधी परेशानियां उपजी हैं।

यारिव लेविन को बनाया कार्यवाहक पीएम

पीएम नेतन्याहू के ऑपरेशन होने की वजह से इजरायल के जस्टिस मिनिस्टर यारिव लेविन को वहां का कार्यवाहक पीएम बनाया गया है। पीएम नेतन्याहू के ठीक होने में अभी काफी समय लग सकता है। इसके वजह से वह अस्पताल में ही रह सकते हैं। सेहत खराब होने के बावजुद हमास और हिजबुल्लाह से युद्ध में अक्सर वह अपने सैनिकों से मिलते दिखते हैं। इसके अलावा कभी-कभी इजरायल में राजनीतिक तनाव को बढ़ा दिया है, वहीं, उनकी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं।

इस तबाह होते देश के मसीहा बनेंगे भारत के 16 हजार गरीब मजदूर, गर्व से फूल जाएगा PM Modi का सीना