India News, (इंडिया न्यूज), Israel-Hamas War: इजरायल और गाजा के बीच जंग रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गाजा जंग को 1 साल से ज्यादा का समय हो गया है। जहां इजरायल ने जंग में कई लोगों को मार गिराया है। वहीं अभी भी कई इजरायली बंधक गाजा में है जिनकी रिहाई नहीं हो पाई है। जिसको लेकर इजरायल में आए दिन प्रर्दशन हो रहे हैं। शनिवार को इसी को लेकर लोगों ने देश में प्रर्दशन किया। जहां प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर बाहर प्रदर्शन कर रहे 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
लगभग 70 जगह हुए प्रदर्शन
पीएम आवास के अलावा बंधको के परिवार तेल अवीव में इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हजोर्ग के निवास के बाहक एकत्र हुए और उन्होने सरकार पर बंधक डील तो फाइनल करने का दबाव डालने का आग्रह किया। इजरायली परिवारों ने लगभग 70 जगह प्रर्दशन किया।प्रदर्शनकारियों ने दोहा वार्ता में तेजी लाने और कैदियों की अदला-बदली के शीघ्र क्रियान्वयन की मांग की।
इन जगहों पर हुए प्रर्दशन
इनमें से सबसे बड़े प्रदर्शन तेल अवीव, यरुशलम और हाइफ़ा में हुए। तेल अवीव में, बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों ने सुरक्षा मंत्रालय की ओर जाने वाली सड़क को अवरुद्ध कर दिया। इजरायली कैदी परिवार समिति ने नेतन्याहू पर कैदियों की दुर्दशा के प्रति उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा, “वह नहीं चाहते कि युद्ध समाप्त हो और वह इसे लंबा खींचने के लिए अभियान चला रहे हैं।”
इजरायली नेशनल यूनिटी पार्टी के नेता बेनी गैंट्ज़ ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के लिए उनकी सरकार का बने रहना गाजा में कैदियों की वापसी से ज़्यादा महत्वपूर्ण है। कैल्कलिस्ट फाइनेंशियल डेली द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में गैंट्ज़ ने कहा, “गाजा युद्ध के तीन लक्ष्यों में से दो अभी तक हासिल नहीं हुए हैं – हमास शासन का पतन और हमारे बंधकों की वापसी।”
इस वजह से इजरायली नाराज
डील में देरी को लेकर इजरायली लोगों का गुस्सा तब और बढ़ गया जब हमास की सैन्य शाखा अल क़स्साम ने 19 वर्षीय इजरायली बंदी एलबाग का एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने अपनी हिरासत के लिए प्रधानमंत्री नेतन्याहू को जिम्मेदार ठहराया।
योगी सरकार का बड़ा फैसला! इन लोगों को मिलेगी डबल सैलरी; बदलेगी लाखों कर्मियों की जिंदगी
Prashant Kishor: आमरण अनशन के बाद अब आगे क्या करेंगे प्रशांत किशोर? यहां जानें डिटेल में सब कुछ