India News (इंडिया न्यूज),Golani Brigade: गाजा में इजरायली हमले लगातार बढ़ते जा रहा हैं।हवाई हमलों के बाद इजरायल ने सेना को गाजा पर फिर से कब्जा करने का आदेश दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 50 फीसदी हिस्से पर इजरायली सेना ने कब्जा कर लिया है और अब नेतन्याहू ने बचे हुए मिशन को पूरा करने के लिए गोलानी ब्रिगेड को तैनात किया है।

क्या है गोलानी ब्रिगेड ?

गोलानी ब्रिगेड इजरायल के मित्र देशों के सैनिकों की एक यूनिट है, जो बेहद खतरनाक मिशन को पूरा करने के लिए जानी जाती है। पूरे सप्ताह सेना ने राफा इलाके में बचे हुए आतंकी ढांचे का पता लगाने और उसे नष्ट करने का अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने हथियार भी बरामद किए और आतंकियों का सफाया किया। अब गोलानी ब्रिगेड उन ठिकानों को भी खोजेगी, जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

कितनी खतरनाक हैगोलानी ब्रिगेड?

गोलानी ब्रिगेड का नाम सुनते ही इजरायल के दुश्मन कांपने लगते हैं। गोलानी ब्रिगेड के सैनिक दुश्मन का सिर कलम करने में माहिर हैं। इसके स्नाइपर्स दूर से ही सटीक निशाना साधते हैं। गोलानी का काम आतंकी ढांचे को खोजकर उसे नष्ट करना और दुश्मन को पूरी तरह कमजोर करना है। गोलानी ने अपनी यह क्षमता दुनिया को कई बार दिखाई है।

गाजा में अभियान का विस्तार

इस सप्ताह की शुरुआत में यह घोषणा की गई थी कि आईडीएफ ने शुक्रवार रात को गाजा के उत्तर और दक्षिण में अपने जमीनी अभियान का विस्तार किया और बेत हनून, बेत लाहिया, राफा और मोराग अक्ष के कई क्षेत्रों पर नियंत्रण कर लिया। गोलानी ब्रिगेड को हमास की ताकत और सैन्य बुनियादी ढांचे को पूरी तरह से खत्म करने का काम सौंपा गया है।

ईरान ने कर दी बड़ी गलती, वरना दुनिया के नक्शे से मिट जाता इजरायल का नामोंनिशान, Netanyahu के दूत ने किया ऐसा खुलासा, सुन सन्न रह गई अमेरिका

ट्रंप के हथियार नहीं माइक्रोसॉफ्ट की वजह से हुई 50,000 मुसलमानों की मौत, कंपनी में काम कर रही एक हिन्दू लड़की ने खोल कर रख दिया सारा पोल, दुनिया भर में मचा हंगामा