India News (इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War:इजराइल जहां एक ओर रॉकेट और विस्फोटों के बीच गाजा में युद्ध लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर वह चुपचाप दूसरे मोर्चे पर जलवायु संकट के खिलाफ हार रहा है। हालात इतने भयावह हो गए हैं कि अब गर्मी भी दुश्मन बन गई है। तापमान इतना बढ़ गया है कि 46 साल में पहली बार रिकॉर्ड टूट गए हैं। यह सिर्फ मौसम में बदलाव नहीं है, बल्कि एक गंभीर चेतावनी है कि समय निकलता जा रहा है।

जलवायु परिवर्तन का हॉटस्पॉट

आज इजराइल जुलाई के महीने में 1950 के दशक के मुकाबले करीब 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा गर्म हो गया है। वैज्ञानिक कह रहे हैं कि यहूदियों का यह देश अब जलवायु परिवर्तन का हॉटस्पॉट बन गया है। आसमान से बरस रही यह आग सिर्फ शरीर को ही नहीं झुलसा रही है, बल्कि जीवनशैली, स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था को भी झुलसा रही है।

ताउब सेंटर ने जारी किए आंकड़े

इज़राइल के ताउब सेंटर ने हाल ही में एक अध्ययन जारी किया है, जो यरुशलम मौसम विभाग के 1950 से 2024 तक के आंकड़ों पर आधारित है। इस अध्ययन के अनुसार, जुलाई का औसत तापमान अब 1950-1979 के मुकाबले 2.8 डिग्री सेल्सियस ज़्यादा है। इतना ही नहीं, पिछले 10 सालों (2014-2024) में पूरे साल के औसत तापमान में भी 1.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है।

जलवायु वैज्ञानिकों का कहना है कि इज़राइल अब ‘जलवायु हॉटस्पॉट’ बन गया है। क्योंकि यह दुनिया की औसत दर से कहीं ज़्यादा तेज़ी से गर्म हो रहा है। जबकि 2015 के पेरिस समझौते में वादा किया गया था कि तापमान वृद्धि को 2 डिग्री सेल्सियस के भीतर रोक दिया जाएगा, लेकिन इज़राइल तेज़ी से इस सीमा को पार करता दिख रहा है।

2024 में पहली बार हुआ ये काम

मार्च में जारी विश्व मौसम विज्ञान संगठन की रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि 2024 पहला ऐसा साल बन सकता है जब वैश्विक तापमान औद्योगिक युग से 1.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा होगा। यानी पिछले 175 सालों में सबसे गर्म साल।

ताउब सेंटर की माया सादेह कहती हैं, यह सिर्फ तापमान की संख्या नहीं है, यह हमारी जीवनशैली, स्वास्थ्य, समाज और अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रही है। उनका सुझाव है कि सरकार को हरित क्षेत्र बढ़ाने चाहिए, शहरी क्षेत्रों में ठंडी जगहें विकसित करनी चाहिए और ग्रीनहाउस गैसों पर नियंत्रण करना चाहिए। साथ ही नागरिकों को भी अपने जीवन में बदलाव लाने की जरूरत है वरना यह आग सिर्फ आसमान ही नहीं बल्कि जीवन को भी झुलसा देगी।

अश्लीलता की सारी हदें पार, लिफ्ट में ही कपल ने शुरु कर दिया ऐसा गंदा काम, Video देख आंखों पर हाथ रख लेंगे आप

यूपी में इतना बढ़ गया बिजली का बिल, देने में छूट जाएंगे पसीने, जानिए किस महीने से पड़ने वाला है आपकी जेब पर असर

Viral Video: ‘हम भारत का कानून नहीं मानते…,’ इस मुस्लिम महिला ने कह दी ऐसी बात, सुनकर खौल उठेगा हर देशभक्त का खून