India News (इंडिया न्यूज), India Pakistan Conflict : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस समय दुनिया के सभी देशों के मन में यही सवाल है कि भारत पाकिस्तान पर कब, कहां और कैसे जवाबी कार्रवाई करेगा? इसको लेकर भारत की तीनों सेनाएं अलर्ट पर हैं और कभी भी पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकती हैं। अब इसी कड़ी में अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने रक्षा विशेषज्ञों के हवाले से इस पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत का अगला कदम क्या होगा।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में दोनों देशों के पास मौजूद हथियारों की तुलना करते हुए बताया गया है कि अब भारत का अगला कदम क्या हो सकता है? 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना की कई बड़े देशों ने निंदा की है, जिससे पाकिस्तान साफ तौर पर बैकफुट पर नजर आ रहा है।
भारत पाकिस्तान पर कैसे हमला करेगा?
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत पाकिस्तान के साथ युद्ध लड़ने की बजाय आतंकियों को खत्म करने की कोशिश कर रहा है। 2016 और 2019 की तरह भारतीय सेना पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सबसे पहले पाकिस्तान को आर्थिक रूप से कमजोर करने में लगा है, ताकि पाकिस्तान आने वाले दिनों में युद्ध लड़ने के बारे में सोच भी न सके।
रिपोर्ट में भारत और पाकिस्तान दोनों को परमाणु शक्ति संपन्न बताया गया है और कहा गया है कि अगर युद्ध शुरू होता है तो यह दुनिया के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। आगे कहा गया है कि भारतीय सेना अपनी कार्रवाई को सिर्फ पीओके तक ही सीमित रखना चाहेगी, ताकि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की जा सके और युद्ध की जरूरत ही न पड़े।
पाकिस्तान पर अब तक की गई कार्रवाई
पहलगाम आतंकी हमले के तुरंत बाद मोदी सरकार ने सिंधु जल संधि को तोड़कर कूटनीतिक स्ट्राइक की। भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि भारत पाकिस्तान को सिंधु नदी का एक बूंद पानी भी नहीं देगा। इसके अलावा भारत ने अटारी बॉर्डर को बंद करने का फैसला किया है।
सिंधु जल संधि रोके जाने के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि सिंधु जल संधि टूटने से पाकिस्तान के 17 करोड़ लोग सीधे तौर पर प्रभावित होंगे। सिंधु नदी से पंजाब और सिंध प्रांत को पानी मिलता था, जहां 17 करोड़ लोग रहते हैं। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि सिंधु नदी को पाकिस्तान की जीवन रेखा कहा जाता है।
अफगानिस्तान बॉर्डर पर शुरू हो गया मौत का तांडव, बिछ गई लाशें…अब पाकिस्तानी सैनिकों की खैर नहीं