India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी मंगलवार को चीन की चार दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। वे यहां कई महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे। बुधवार को जरदारी ने चीन के साथ पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर कहा कि चीन के साथ उनके देश की दोस्ती में उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन आतंकी हमलों से यह टूटेगी नहीं। उन्होंने कहा कि दोनों देश दोस्त हैं और हमेशा दोस्त रहेंगे। उनके बीच कोई कड़वाहट नहीं होगी।

जिनपिंग के निमंत्रण पर चीन गए हैं जरदारी

जरदारी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर चीन गए हैं। जिनपिंग के साथ बातचीत की शुरुआत में उन्होंने कहा कि दुनिया में चाहे जितना भी आतंकवाद हो, चाहे जितने भी मुद्दे सामने आएं, वे हमेशा चीन के लोगों के साथ खड़े रहेंगे, पाकिस्तान के लोग चीन के साथ हैं। उन्होंने कहा कि कई शक्तियां चीनी भाइयों पर हमला करके दोनों देशों के रिश्तों को खराब करने की कोशिश कर रही हैं।

चीन का कड़ा रुख

चीन की अरबों डॉलर की बेल्ट एंड रोड पहल के तहत हजारों चीनी कर्मचारी पाकिस्तान में सड़क और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य व्यापार मार्गों को बेहतर बनाना और बाकी दुनिया के साथ चीन के संबंधों को गहरा करना है। जरदारी ऐसे समय में चीन की यात्रा पर गए हैं, जब चीन ने पाकिस्तान में अपनी परियोजनाओं और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कड़ा रुख अपनाया है।

नागरिकों की सुरक्षा को लेकर नाराजगी

दरअसल, हाल के वर्षों में जो हमले हुए हैं, उनमें पाकिस्तान में चीनी कामगारों को भी निशाना बनाया गया है। पिछले साल दो अलग-अलग हमलों में 7 चीनी नागरिक मारे गए थे। इन हमलों को देखते हुए चीन में कामगारों को लेकर चिंता बढ़ गई है। चीन ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर नाराजगी जताई थी। इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच तनाव भी बढ़ गया था। चीन पाकिस्तान का प्रमुख सहयोगी और निवेशक है। दोनों को करीबी दोस्त माना जाता है।

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का कहना है कि चीन और पाकिस्तान के बीच स्थायी दोस्ती है। दोनों देशों ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का निर्माण करके और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाकर आपसी संबंधों की मिसाल कायम की है। चीन पहुंचे राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी अपनी चीन यात्रा के दौरान नौवें एशियाई शीतकालीन खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए पूर्वोत्तर शहर हार्बिन भी जाएंगे।

तबाही की लहर की तरह होंगे ये 40 दिन…मेष-सिंह समेत इन 4 राशियों को शनिदेव पहुचाएंगे तगड़ा नुकसान

महाकुंभ स्नान में इतनी डुबकी लगाने से धुल जाएंगे सारे पाप, पितृ भी हो जाएंगे शांत, मिट जाएगा सात पीढ़ियों तक का हर दोष

बर्बाद गाजा को क्यों हथियाना चाहते हैं ट्रंप? पीछे का खेला जान हैरान रह जाएगी दुनिया