India News(इंडिया न्यूज),North Korea Balloons: उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव काफी पुराना है। पहले दोनों देश एक दूसरे पर मिसाइलों से हमला करते थे लेकिन अब दोनों देश एक दूसरे को कचरे से भरे गुब्बारों से जवाब दे रहे हैं।
तानाशाह दक्षिण कोरिया भेज रहा गुब्बारे
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर कोरिया ने शनिवार को फिर से दक्षिण कोरिया की ओर कचरे से भरे गुब्बारे भेजे हैं। आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में भी उत्तर कोरिया ने लगातार सैकड़ों की संख्या में कचरे से भरे गुब्बारे दक्षिण कोरिया भेजे हैं।
France Election: फ्रांस में संसद भंग, मैक्रों ने अचानक चुनाव कराने का किया ऐलान -IndiaNews
सियोल सेना का बयान
सियोल की सेना ने कहा कि दक्षिण कोरिया में प्योंगयांग विरोधी कार्यकर्ताओं ने कहा है कि उन्होंने नेता किम जोंग उन के खिलाफ सीमा पार पर्चे वाले गुब्बारे उड़ाए हैं। यह घोषणा सियोल की सेना द्वारा यह कहने के कुछ घंटों बाद की गई कि वह उत्तर कोरिया की ओर से एक नए गंदे हमले के लिए सतर्क है। दक्षिण कोरिया ने कहा है कि हम सतर्क हैं क्योंकि जवाबी कार्रवाई के लिए एक बार फिर गुब्बारों से हमले तेज हो गए हैं। लोकसभा चुनाव बैनर
दक्षिण कोरिया ने दी चेतावनी
संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ यूएस ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया फिर से लॉन्च कर रहा है दक्षिण कोरिया ने लोगों को सलाह दी है कि वे किसी भी गुब्बारे की सूचना अधिकारियों को दें और उन्हें छूने से बचें। इसके साथ ही दक्षिण कोरिया ने यह भी फैसला किया है कि वह अब नए तरीके से बदला लेगा। दक्षिण कोरिया अब उत्तर कोरिया से लगी सीमा पर लाउडस्पीकर लगाएगा और पड़ोसी देश के खिलाफ दुष्प्रचार करेगा।
इसके साथ ही दक्षिण कोरिया के इस फैसले से दोनों देशों के बीच हालात और खराब हो सकते हैं। इससे पहले 2015 में भी दक्षिण कोरिया ने ऐसा ही किया था और इससे नाराज उत्तर कोरिया ने गोले दागे थे। दक्षिण कोरिया ने भी जवाबी कार्रवाई की थी। हालांकि, इसमें किसी की मौत नहीं हुई थी। अब एक बार फिर दोनों देशों के बीच हालात बिगड़ रहे हैं।