India News(इंडिया न्यूज),North Korea: बड़ी खबर उत्तर कोरिया (North Korea) से आ रही है। जहां गुरुवार तड़के उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी की रॉकेट को लॉन्च किया। जिसकी जानकारी साउथ कोरिया ने दी। वहीं बात अगर जापान की करें तो जापान ने दावा किया है कि, उत्तर कोरिया ने गुरुवार तड़के संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल दागी। बता दें कि, इससे पहले उत्तर कोरिया ने ‘उपग्रह’ लॉन्च करने की घोषणा की थी।
सैन्य टोही उपग्रह का किया था असफल प्रक्षेपण
जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले, मई में उत्तर कोरिया ने एक सैन्य टोही उपग्रह का असफल प्रक्षेपण किया था। जिसके बाद उत्तर कोरिया (North Korea) ने बहुत जल्द उपग्रह ले जाने वाले रॉकेट को फिर से लॉन्च करने की बात कही थी। अब उसने यह नवीनतम रॉकेट लॉन्च किया है।
ये भी पढ़े
- Chandrayan- 3: रूस की गलती कैसे बनी भारत कैसे बनी ताकत? कहां पर चुका था रूस
- Farrukhabad News : खनन माफियाओं की दबंगई, चौकी इंचार्ज को दी भद्दी भद्दी गलियां, बीजेपी का कार्यकर्ता होने की दे डाली धमकी