India News (इंडिया न्यूज),Afghanistan:अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही महिलाओं के अधिकारों को लेकर पूरी दुनिया में चिंता जताई जा रही है। पश्चिमी देशों की तमाम आलोचनाओं के बावजूद तालिबान सरकार एक के बाद एक फरमान जारी कर रही है। पहले महिलाओं को न्यूज एंकरिंग और रिपोर्टिंग से हटाया गया था, नए फरमान में महिलाओं को रेडियो से भी दूर रखा गया है। अब रेडियो पर महिलाओं की आवाज नहीं सुनाई देगी।

मीडिया प्रतिबंध

अफगानिस्तान जर्नलिस्ट सेंटर (AFJC) ने बताया है कि तालिबान ने कंधार में नए मीडिया प्रतिबंध लगाए हैं। तालिबान के सूचना एवं संस्कृति निदेशालय की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक रेडियो पर महिलाओं की आवाज के प्रसारण पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा तालिबान ने कई और निर्देश दिए हैं जिनका रेडियो स्टेशनों को पालन करना होगा।

नए फरमान में रेडियो स्टेशनों को ये काम करने होंगे निर्देश में सभी रेडियो स्टेशनों को तालिबान नेता हिबतुल्लाह अखुंदजादा को ‘सम्मानित अमीर अल-मुमिनिन, अल्लाह उनकी रक्षा करे’ कहने का भी आदेश दिया गया है। इसके अलावा मीडिया आउटलेट्स को तालिबान सरकार को ‘इस्लामिक अमीरात’ कहना होगा।

नहीं चल सकेंगे ये विज्ञापन

इसके अलावा नए फरमान में कई तरह के विज्ञापनों पर रोक लगा दी गई है। अब दवाओं, कॉस्मेटिक उत्पादों और स्वास्थ्य सेवाओं के विज्ञापनों पर तब तक रोक लगा दी गई है, जब तक कि उन्हें लोक स्वास्थ्य निदेशालय से आधिकारिक तौर पर मंजूरी न मिल जाए। इसके अलावा कंधार में रिपोर्टिंग या प्रोग्रामिंग के लिए जाने वाले रेडियो कर्मचारियों को भी पहले सूचना एवं संस्कृति निदेशालय से अनुमति लेनी होगी।

स्वतंत्र मीडिया का दम

एएफजेसी ने नए फरमान की निंदा करते हुए कहा कि यह तालिबान द्वारा स्वतंत्र मीडिया का दमन है। संगठन ने कहा, “अब तक कंधार या किसी अन्य प्रांत में किसी भी मीडिया आउटलेट को तालिबान नेता को आधिकारिक तौर पर और सार्वजनिक रूप से ऐसे औपचारिक शीर्षकों से संबोधित करने की आवश्यकता नहीं थी।”

इससे पहले कंधार में मीडिया आउटलेट महिलाओं से जुड़े कार्यक्रम प्रसारित कर सकते थे, खासकर काबुल में बनने वाले कार्यक्रम। नए निर्देश के साथ कंधार हेलमंद के बाद दूसरा प्रांत बन गया है, जहां तालिबान ने मीडिया में महिलाओं की आवाज पर भी आधिकारिक तौर पर रोक लगा दी है। आपको बता दें कि महिलाओं को पहले से ही टीवी न्यूज से बाहर रखा गया था।

गूगल मैप का इस्तेमाल कर कैसे कराची से भारत आ गई पाकिस्तानी महिला, पकड़े जानें के बाद किया ऐसा खुलासा, सुन BSF के जवानों का भी ठनका माथा 

Himachal Pradesh Weather News Today: हिमाचल के इन 4 शहरों में ठंड से बुरा हाल, हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना, जानिए कैसा रहेगा मौसम