India News (इंडिया न्यूज), US on Pakistan: पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और खराब हो गए हैं। पूरी दुनिया की नजर इस समय भारत पाकिस्तान पर है। वहीं भारत लगातार पाक पर आतंकवादियो को पालने का आरोप लगाता रहा है। अब अमेरिकी भी इस बात को मानने लगा है। जो अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बयानों से साफ झलकता है। जेडी वेंस ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि पाकिस्तान, पाकिस्तानी आतंकवादियों को पकड़ने में भारत की मदद करेगा।

क्षेत्रीय संघर्ष को न बढ़ने देने की अपील

इसके अलावा उन्होंने पहलगाम हिंदू नरसंहार के जवाब में भारत से क्षेत्रीय संघर्ष को न बढ़ने देने की अपील भी की है। फॉक्स न्यूज के ‘स्पेशल रिपोर्ट विद ब्रेट बैयर’ शो में दिए इंटरव्यू में जेडी वेंस ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि भारत इस आतंकवादी हमले का जवाब ऐसे तरीके से देगा, जिससे क्षेत्रीय संघर्ष न बढ़े।’ जेडी वेंस ने आगे कहा, ‘हमें उम्मीद है कि ईमानदारी से कहूं तो पाकिस्तान की जिम्मेदारी है कि वह भारत के साथ सहयोग करे, ताकि उसके इलाके में सक्रिय आतंकवादियों को पकड़ा जा सके और उनसे निपटा जा सके।’

पाक को आतंकवाद से जोड़ा

पहलगाम हमले के बाद जेडी वेंस का बयान ही ऐसा है, जो पाकिस्तान को सीधे तौर पर आतंकवादियों से जोड़ता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस हमले की निंदा की है और इसे ‘आतंक’ और अस्वीकार्य बताया है। उन्होंने पाकिस्तान को सीधे तौर पर दोषी ठहराए बिना भारत के प्रति समर्थन जताया है। अमेरिका शांति की बात कर रहा है

भारत अमेरिका का अहम साझेदार है। चीन का मुकाबला करने के लिए अमेरिका को भारत की जरूरत है। 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद पाकिस्तान की अहमियत कम हो गई है, लेकिन वह अभी भी अमेरिका का सहयोगी बना हुआ है। अमेरिका ने पाकिस्तान और भारत से तनाव कम करने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया था। भारत ने आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, पाकिस्तान ने जिम्मेदारी लेने से इनकार करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

भारत से की बात

अमेरिकी विदेश विभाग ने भी कहा है कि वह दोनों देशों के संपर्क में है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बुधवार को भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ से बातचीत की। वहीं, भारत में पीएम मोदी की सरकार ने दोषियों को सजा देने की कसम खाई है। भारत ने इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं।

‘पेशाब अमृत, मैंने खुद भी पिया…’, परेश रावल के बाद इस फेमस एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, यूरिन को बताया खूबसूरती के लिए वरदान

दिल्ली-NCR में पहली बारिश से ही सड़कों पर भरा पानी, घर से बाहर निकलने से पहले देखें Video

‘ये तो केवल ट्रेलर, विकास की पिक्चर अभी बाकी’ स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने अटेली हलके को दी लाखों की सौगात, गदगद हुए हलका वासी